---विज्ञापन---

Sarkari Pension Scheme: हर दिन बस 7 रुपये डालते जाएं और गारंटीड 5,000 रुपये की मासिक पेंशन पाएं, छोटे निवेशक ध्यान दें

Sarkari Pension Scheme: जब खर्चे का समय होता और आय का कोई सोर्स नहीं तो तब पहले का बचाया हुआ धन और निवेश की हुई राशि पर मिलने वाली ब्याज या एक तरीके से पेंशन याद आती है। हालांकि, एक अच्छी पेंशन योजना का चयन निश्चित रूप से अनिवार्य है। अटल पेंशन योजना (APY), सरकार […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 14, 2023 19:41
Share :

Sarkari Pension Scheme: जब खर्चे का समय होता और आय का कोई सोर्स नहीं तो तब पहले का बचाया हुआ धन और निवेश की हुई राशि पर मिलने वाली ब्याज या एक तरीके से पेंशन याद आती है। हालांकि, एक अच्छी पेंशन योजना का चयन निश्चित रूप से अनिवार्य है।

अटल पेंशन योजना (APY), सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना है, जो विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वृद्धावस्था आय सुरक्षा प्रदान करने का वादा करती है। आप इसमें निवेश कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

APY में मासिक निवेश और रिर्टन कितना?

APY 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की न्यूनतम गारंटीकृत पेंशन प्रदान करता है। अभिदाता की मृत्यु होने पर पति/पत्नी को जीवन भर के लिए पेंशन की राशि की गारंटी दी जाती है। सब्सक्राइबर और पति या पत्नी दोनों की मृत्यु होने की स्थिति में, नॉमिनी को पूरी पेंशन राशि का भुगतान किया जाता है।

और पढ़िएअब बच्चे भी बड़े होने तक कमा लेंगे 8 लाख! LIC की आधारशिला पॉलिसी ने खड़े किए मजे

---विज्ञापन---

APY में पूर्व-परिभाषित मासिक योगदान है। APY के तहत, सब्सक्राइबर्स को 60 साल की उम्र में उनके योगदान के आधार पर 1000 रुपये प्रति माह, 2000 रुपये प्रति माह, 3000 रुपये प्रति माह, 4000 रुपये प्रति माह, 5000 रुपये प्रति माह की निश्चित पेंशन मिलेगी। APY में शामिल होने की उम्र के हिसाब से अलग-अलग रिर्टन होगा।

5000 पेंशन कैसे पाएं?

एपीवाई में शामिल होने की न्यूनतम आयु (18 वर्ष) के आधार पर, एक व्यक्ति को प्रति माह 5,000 रुपये पेंशन प्राप्त करने के लिए 210 रुपये का मासिक योगदान करना आवश्यक है। इसलिए, यदि आप प्रतिदिन 7 रुपये बचा सकते हैं और योजना में निवेश कर सकते हैं, तो आप 5,000 रुपये मासिक पेंशन के पात्र होंगे।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Jan 14, 2023 01:18 PM
संबंधित खबरें