---विज्ञापन---

Inside Story: आखिर कैसे Sam Altman की हुई openAI में वापसी, हफ्ते भर चली उठापटक

Sam Altman ने openAI में फिर से वापसी कर ली है। इसी के साथ उम्मीद करते हैं कि कंपनी के अंदर लगभग 1 हफ्ते से चल रही उठा पटक बंद होगी।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 22, 2023 14:52
Share :
Sam Altman, Sam Altman News, Sam Altman Age,
Photo Credit: Google

Sam Altman return in openAI : Artificial Intelligence ने इस समय पूरे विश्व में धूम मचाई हुई है। करीब 1 साल से इसके बारे में लगातर चर्चा हो ही रही है। इसी बीच Sam Altman के साथ ये चर्चा और तेज हो गई। जैसा आप जानते ही हैं कि Sam Altman ओपन AI के को फाउंडर रहे हैं। बीते दिनों उन्हें कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था। जिसके बाद से हर दिन कुछ नया ओपन AI के मामले में हो रहा  था। कंपनी ने उन्हें निकाला था तब यही कहा था कि Sam Altman पूरी ईंमानदारी के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं। अब कंपनी को उनकी जरूरत नहीं है। लेकिन अब एक बार फिर से कंपनी ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है। कंपनी ने उन्हें उनकी पॉजिशन दे दी है। इससे पहले उन्हें गूगल मीट पर ये बताया गया कि अब वो कंपनी का हिस्सा नहीं रहे हैं।

---विज्ञापन---

कैसे फिर ओपन AI में हुई वापसी?

17 नवंबर को निकाले जानें के कुछ ही दिन बाद ये बातें शुरु हो गईं थीं कि Sam Altman एक बार फिर से ओपन AI के साथ जुड़ सकते हैं। क्योंकि रिपोर्ट्स थीं कि 599 एंप्लाई ने कंपनी को कहा है कि Sam Altman को या तो वापिस बुलाया जाए, नहीं तो वो कंपनी छोड़ देंगे। जिससे कंपनी के ऊपर प्रेशर बना और अब एक बार फिर से OpenAI में सैम की वापसी हो गई है। इसकी जानकारी खुद माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने पोस्ट करके दी है। आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने OpenAI में 10 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है।

यह भी पढ़ें- Byju’s की बढ़ी मुसीबत! ED से 9,000 करोड़ का नोटिस जारी; लगा FEMA उल्लंघन का आरोप

Sam Altman AI की दुनिया के हैं दिग्गज

आपको बता दें कि Sam Altman को AI की दुनिया का दिग्गज माना जाता है। 8 साल की ऐज से ये मास्टर कोडिंग कर रहा है। अपनी स्टडी बीच में छोड़ दी जिससे वो अपना बिजनेस शुरू कर सकें। AI को आम आदमी के सामने लाने में सैम ऑल्टमैन की अहम भूमिका है। बताया जाता है कि कंपनी के ChatGPT के प्लान को जमीन पर लाने में Sam Altman ने दिन रात एक कर दी थी।

HISTORY

Written By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 22, 2023 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें