Rs 2000 Note Deposit or Exchange Deadline: क्या अभी तक आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं? इसे बदलने या जमा करने का अभी तक आप विचार ही कर रहे हैं? तो अब ये समय लगभग खत्म हो चुका है। आरबीआई के मुताबिक नोट को बदलने या जमा करने की तारीख 30 सितंबर तय की गई, ये तारीख आ चुकी है। ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक 2 हजार के नोटों को बदला या जमा नहीं किया है तो उनके लिए अब कोई मौका नहीं बचा है।
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों को बदलने के समय सीमा को लेक खास जानकारी दी है। सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि ग्राहकों के 2000 रुपये के नोटों को अब नहीं बदला जाएगा। केंद्रीय बैंक ने भी ये साफ कर दिया है कि 2 हजार रुपये के नोट बदलने की समय सीमा ज्यादा समय नहीं रहेगी। आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों है कि अब आरबीआई 2000 रुपये के नोट को बदलने की समय सीमा में कोई बदलाव नहीं कर सकता है?
नहीं बढ़ेगी 2000 रुपये के नोट को बदलने की समय सीमा
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से मिंट की रिपोर्ट में बताया गया है कि आरबीआई 2 हजार रुपये के नोटों को बदलने की समय सीमा अब नहीं बढ़ाने वाली है। इसलिए 2 हजार के नोट को बदलने के लिए 30 सितंबर अब आखिरी मौका है।
2000 रुपये के नोट बदलने की नई तारीख
कई मीडिया रिपोर्टों की मानें तो रिजर्व बैंक की ओर से विदेश में रहने वाले भारतीयों और एनआरआई के लिए तारीख बढ़ा सकती है। ऐसे भारतीय जो विदेश में रहते हैं या एनआरआई हैं उनके लिए 2000 रुपये के नोट बदलने की समय सीमा 31 अक्टूबर 2023 तक बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, ANI की रिपोर्ट का कहना है कि 30 सितंबर के बाद इसकी डेट में कोई बदलाव नहीं होगा।
4 महीने का दिया था समय
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को बदलने और जमा करने के लिए ऐलान किया गया था। इसके लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की गई थी। एक बार में सिर्फ 20 हजार रुपये तक के 2000 के नोटों को बदलने के लिए कहा गया था। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2 सितंबर को आंकड़े जारी किए गए थे जिसके मुताबिक बैंक में अब तक 2000 रुपये के करीब 93 फीसदी नोट वापस आ गए हैं।