आज के समय में इन्वेस्टमेंट करना एक अच्छा ऑप्शन है, जो आपको अपने फ्यूचर के लिए तैयार रहने में मदद करता है। इन्वेस्टमेंट के कई तरीके हैं, लेकिन आजकल लोगों में म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं। इसका कारण ये है कि इसमें आपको बेहतरीन रिटर्न मिलता है। हालांकि म्यूचुअल पूरी तरह से मार्केट स्थिति पर निर्भर करता है। ऐसे में मार्केट के गिरने से म्यूचुअल फंड भी प्रभावित होता है। ऐसे में म्यूचुअल फंड के पैसे कब निकाले? ये सवाल हमारे दिमाग में सबसे पहले आता है। यहां हम आज आपके इस सवाल का जवाब देंगे।
स्टॉक मार्केट का फंड पर असर
बता दें कि जब शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव आता है या मार्केट गिरता है तो ,स्टॉक भी प्रभावित होते हैं और इसके साथ ही म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट पर भी असर दिखाई देता है। मार्केट के गिरने से इन्वेस्टर्स का पोर्टफोलियो भी प्रभावित है। यह समय भी कुछ ऐसा है, जिसमें स्टॉक मार्केट के गिरने से पोर्टफोलियो भी गिर गया है। जिस कारण म्यूचुअल फंड का NAV गिरने से इनमें इन्वेस्ट करने वाले लोगों का वैल्यूएशन भी कम हो रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आपको अपना पैसा बाहर निकालना चाहिए। साथ ही वो कौन-कौन सा समय है, जब हमें पैसे निकालने के बारे में विचार करना चाहिए।
कब निकाले अपना पैसा?
अगर आपने किसी विशेष टारगेट को ध्यान में रखकर इन्वेस्ट किया है और आपका गोल पूरा हो गया है तो आप पैसा निकालने के बारे में सोच सकते हैं। अपने बच्चे की पढ़ाई या अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग के साथ एक फिक्स अमाउंट तक पहुंचने का गोल बनाया है और आप इसके पास पहुंच गए हैं। ऐसी स्थिति में आप पैसे निकालने के बारे मे विचार कर सकते हैं। इसके बाद आप इन पैसों को फिक्स्ड डिपॉजिट या कम रिस्क वाले प्लान में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
फंड की परफॉर्मेंस पर रखें नजर
जैसा कि हम जानते हैं कि म्यूचुअल फंड स्कीम मार्केट रिस्क के साथ काम करता है। ऐसे में समय-समय पर अपने इन्वेस्टमेंट को चेक करते रहें और इसके परफॉर्मेस को रिव्यू करते रहें। अगर आपको लगता है कि कोई फंड सही रिटर्न नहीं दे रहा है तो उससे निकलना ही सही विकल्प होगा।
इसके साथ ही कई बार म्यूचुअल फंड हाउस अपनी स्कीम में मनमाना बदलाव कर देते हैं। ऐसे में अगर आपको लगता है कि उस फंड में इन्वेस्ट करके आप अपना निर्धारित टारगेट नहीं पा सकेंगे तो उससे पैसे निकाल कर किसी बेहतर फंड में इन्वेस्ट करें।
इमरजेंसी में काम आ सकते हैं ये फंड
अगर अचानक कोई ऐसी इमरजेंसी आ जाती है, जिसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसों की जरूरत है तो किसी से मांगने या लोन आदि लेने के बजाय आप अपने म्यूचुअल फंड के पैसो का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप किसी भी तरह के कर्ज में नहीं फंसेंगे।
यह भी पढ़ें – 5 डे वर्किंग कल्चर से नाखुश हैं नारायण मूर्ति, कहा- मैं रोज 14 घंटे करता था काम