Reserve Bank of India Imposed Fine: भारत का केंद्रीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सभी बैंकों के लिए नियम लागू करता है, जिसका पालन करना बैंकों के लिए भी जरूरी होता है। हालांकि, आरबीआई के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाती है। बैंकों पर कभी भी आरबीआई अपनी सख्ती दिखा सकता है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाते हुए देश के 5 बैंकों पर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना ठोका है। आइए जानते हैं किन-किन बैंकों पर कितना जुर्माना लगाया गया है और इससे ग्राहकों पर क्या असर पड़ सकता है?
देश के 5 बैंकों पर आरबीआई ने ठोका जुर्माना
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने द को ऑपरेटिव अर्बन बैंक (The Co-operative Urban Bank), द संखेड़ा नागरिक को-ऑपरेटिव बैंक (The Sankheda Nagarik Co-operative Bank), श्री भारत को ऑपरेटिव बैंक (Shri Bharat Co-operative Bank), द भु कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक (The Bhu Commercial Co-operative Bank) और द लिमडी अर्बन को ऑपरेटिव बैंक (The Limdi Urban Co-operative Bank) पर जुर्माना लगाया है। हालांकि, इन सभी बैंकों पर अलग-अलग जुर्माना ठोका गया है। इन 5 बैंकों पर आरबीआई ने 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है।
किस बैंक पर कितना लगा जुर्माना?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से द लिमडी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, द भु कमर्शियल को-ऑपरेटिव और द को ऑपरेटिव अर्बन पर 1.5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है। जबकि, श्री भारत को ऑपरेटिव बैंक और द संखेड़ा नागरिक को-ऑपरेटिव बैंक पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
क्यों लगाया गया जुर्माना?
बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने द को ऑपरेटिव अर्बन बैंक, द संखेड़ा नागरिक को-ऑपरेटिव बैंक, श्री भारत को ऑपरेटिव बैंक, द भु कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक और द लिमडी अर्बन को ऑपरेटिव बैंक पर 5 लाख रुपये का जुर्माना, नियमों का पालन न करने के कारण लगाया है।
ये भी पढ़ें- Bank of India की सुपर स्पेशल FD स्कीम
ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर?
इन बैंकों पर आरबीआई द्वारा इतने ज्यादा रुपयों का जुर्माना लगाने से ग्राहकों पर क्या असर पड़ सकता है? ये अगर आपका भी सवाल है तो इसका जवाब है कि ग्राहकों पर आरबीआई के इस एक्शन से कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर आप इन बैंकों के ग्राहक हैं तो आपको बता दें कि ये बैंक आपसे किसी तरह का कोई पैसा वसूल नहीं कर सकता है। अगर इस नाम पर कोई बैंक ऐसा करने की कोशिश भी करे तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।