Pranjali Awasthi: कहते हैं कि हुनर कभी उम्र देखकर नहीं आता है, इस बात को सच किया है प्रांजली अवस्थी ने. सिर्फ 16 साल की उम्र में वो काम करके दिखा दिया है, जिसके लिए लोगों को कभी पूरी जिंदगी ही लग जाती है। जी हां, इस छोटी सी उम्र में प्रांजली अवस्थी ने 100 करोड़ वैल्यू का एआई स्टार्टअप, Delv.AI खड़ा कर दिया है। जब से ये खबर सामने आ रही है तभी से हर कोई हैरान हो रहा है। चलिए प्रांजली अवस्थी के बारे में आपको कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताते हैं।
7 साल की उम्र में कंप्यूटर से प्यार, 20 घंटे की ट्रेनिंग
प्रांजली अवस्थी ने बताया है कि 7 साल से उन्हें कंप्यूटर से लगाव हो गया था। धीरे-धीरे वो कोडिंग करना भी सीख गईं. इसके बाद पापा के साथ मिलकर कई प्रॉजेक्ट पर काम किया। कई सेमिनार अटेंड किए। इससे ये लगाव और बढ़ता गया। हालांकि कोविड का टाइम प्रांजली अवस्थी के लिए टर्निंग प्वाइंट बना। क्योंकि प्रांजली अवस्थी को अपने लिए पूरा समय मिला।
प्लान था खास तो मिल गया 3.7 करोड़ का लोन
प्रांजली अवस्थी ने मिले इस समय को अच्छे से भुनाया। दिन में 20 घंटे तक ऑनलाइन ट्रेनिंग ली। जिसके बाद से AI का प्लान इनके दिमाग में आया, और यहीं से शुरुआत होती है एआई स्टार्टअप, Delv.AI की। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को रोल को सिर्फ 16 साल की उम्र में ही समझ लिया। प्लान में दम था तो 3.7 करोड़ का लोन आसानी से मिल गया। जिसके बाद तो प्रांजली अवस्थी ने पीछे नहीं देखा।
आखिर क्या करती है प्रांजली अवस्थी की कंपनी, Delv.AI
कंपनी Delv.AI के काम की बात करें तो ये बिना किसी देरी के जानकारी प्रदान करती है। शिक्षकों के साथ स्टूडेंट्स के लिए इससे मदद होती है। Delv.AI का मकसद यही है कि बिना किसी देरी के रिजल्ट जल्दी से सामने ला पाए। Delv.AI की मार्केट वैल्यू आज 100 करोड़ के पार जा चुकी है। साथ में 10 लोग भी Delv.AI में प्रांजली अवस्थी के अंडर काम करते हैं।