---विज्ञापन---

बिजनेस

PPF, NPS और म्यूचुअल फंड, कौन-सा SIP निवेश आपके लिए सबसे बेस्ट?

अगर आप निवेश करना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे कि कहां पैसा लगाएं तो SIP (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। PPF, NPS और म्यूचुअल फंड जैसे विकल्प मौजूद हैं लेकिन कौन-सा आपके लिए सही है? आइए जानते हैं इन्हें आसान भाषा में समझते हैं ताकि आप सही फैसला ले सकें।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 31, 2025 20:00
Investment Plan
Investment Plan

अगर आप निवेश करना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे कि पैसा कहां लगाएं तो SIP (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में कई अच्छे ऑप्शन हैं। इनमें PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड), NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) और म्यूचुअल फंड शामिल हैं। हर योजना के अपने फायदे होते हैं और यह आपकी जरूरत और जोखिम उठाने की क्षमता पर निर्भर करता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेश से पहले यह समझना जरूरी है कि आपका लक्ष्य क्या है ताकि आप सही फैसला ले सकें।

PPF (सुरक्षित निवेश का ऑप्शन)

PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो बिना किसी जोखिम के लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं। इसमें 15 साल का लॉक-इन पीरियड होता है, लेकिन 7 साल बाद कुछ रकम निकाली जा सकती है। ट्रेडजिनी के CEO त्रिवेष कहते हैं “PPF एक सुरक्षित निवेश है जो करीब 8% का निश्चित ब्याज देता है। यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो ज्यादा रिटर्न से ज्यादा सुरक्षा को महत्व देते हैं।” सरकार की गारंटी और टैक्स-फ्री ब्याज की वजह से यह निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

---विज्ञापन---

NPS (रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए परफेक्ट)

NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) एक रिटायरमेंट योजना है जिसमें कुछ खास शर्तों के तहत 10 साल बाद आंशिक निकासी की जा सकती है। यह बाजार से जुड़ी योजना है इसलिए इसमें पक्का रिटर्न नहीं मिलता, लेकिन लंबे समय में अच्छा फायदा हो सकता है। ट्रेडजिनी के CEO त्रिवेष कहते हैं, “NPS एक योजना है जिसमें आप अपनी पसंद से पैसा निवेश कर सकते हैं और इससे टैक्स में भी छूट मिलती है। यह उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो अपनी रिटायरमेंट के लिए वित्तीय योजना बनाना चाहते हैं।”

म्यूचुअल फंड (ज्यादा रिटर्न के लिए लचीला ऑप्शन)

म्यूचुअल फंड में SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) से निवेश करने पर निवेशकों को ज्यादा लचीलापन मिलता है। लेकिन चूंकि यह बाजार पर निर्भर करता है, इसलिए इसमें जोखिम भी होता है। हालांकि, लंबे समय में अच्छे रिटर्न की संभावना रहती है। ट्रेडजिनी के CEO त्रिवेष कहते हैं, “म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय धैर्य रखना जरूरी है चाहे बाजार ऊपर जाए (बुल मार्केट) या नीचे आए (बियर मार्केट)। SIP के जरिए निवेश करने से हर महीने एक निश्चित रकम निवेश होती है जिससे बाजार के उतार-चढ़ाव का फायदा मिल सकता है।”

आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन कौन सा है?

SIP निवेश का सही चुनाव आपकी जरूरतों और पसंद पर निर्भर करता है। अगर आप सुरक्षित और निश्चित रिटर्न चाहते हैं तो PPF सबसे अच्छा ऑप्शन है। अगर आप रिटायरमेंट के लिए पैसे बचाना चाहते हैं तो NPS सही रहेगा। वहीं अगर आप ज्यादा रिटर्न चाहते हैं और थोड़ा जोखिम ले सकते हैं तो म्यूचुअल फंड बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। सही निवेश चुनकर आप अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 31, 2025 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें