---विज्ञापन---

PMVVY योजना: हर महीने 18500 पेंशन और 10 साल में पूरा पैसा वापस, मार्च 2023 तक ही कर सकते हैं निवेश

PMVVY scheme: छोटे होते से लेकर बुढ़ापे तक कई सारी योजनाएं इस समय देश में चल रही हैं, जहां निवेश करने से भविष्य संवर सकता है। 60 साल आज के दौर में वो उम्र है, जब लोग सुखद व शांति में रहकर अपना बाकी जीवन बीताना चाहते हैं। ऐसे में आपको प्रधानमंत्री वय वंदना योजना […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 7, 2022 14:21
Share :
money

PMVVY scheme: छोटे होते से लेकर बुढ़ापे तक कई सारी योजनाएं इस समय देश में चल रही हैं, जहां निवेश करने से भविष्य संवर सकता है। 60 साल आज के दौर में वो उम्र है, जब लोग सुखद व शांति में रहकर अपना बाकी जीवन बीताना चाहते हैं। ऐसे में आपको प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) आगे चलकर बहुत फायदा दे सकती है। यह एक पेंशन योजना है। रिटायरमेंट के बाद इसमें मंथली पेंशन दी जाएगी। इस योजना में पति पत्नी दोनों एक साथ मिलकर 18500 रुपये पेंशन ले सकते हैं। इसमें नुकसान की संभावना नहीं है और आपको 10 साल बाद पूरा निवेश ब्याज समेत वापस कर दिया जाएगा।

और पढ़िए – SBI Weekly Off Changed: रविवार नहीं इस दिन बंद रहेगी SBI की यह शाखा, बदला गया अवकाश का दिन

अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये

इस योजना की शुरुआत सरकार ने 26 मई 2020 को की थी। इसमें आप 31 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक सामाजिक सुरक्षा योजना और पेंशन योजना है। इसे भारत सरकार द्वारा लाया गया था। इसे भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा चलाया जाता है। इस योजना के तहत निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये तय की गई है।

इस स्कीम में है एक और प्लान

इसमें एक प्लान ऐसा भी है कि अगर पति-पत्नी दोनों 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं तो वे अलग से 15 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। पहले एक व्यक्ति द्वारा निवेश की सीमा 7.5 लाख रुपये थी, जिसे बाद में दोगुना कर दिया जाएगा। बता दें कि इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को अन्य योजनाओं की तुलना में निवेश करने पर अधिक ब्याज मिलेगा। इस योजना में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग मासिक या वार्षिक पेंशन योजना चुन सकते हैं।

और पढ़िए – LPG Gas Cylinder Rate List: मेट्रो शहरों में इतनी पहुंच गई है एक सिलेंडर की कीमत, लिस्ट आई सामने

शादीशुदा जोड़े कमा सकते हैं अधिक

शादीशुदा जोड़ा अगर इस योजना में 15 लाख रुपये का निवेश करता है, तो ये टोटल 30 लाख रुपये हो जाएं। इस स्कीम पर ब्याज 7.40 फीसदी सालाना है। इसका मतलब निवेश करने पर आपकी सालाना ब्याज 222000 रुपए होगी। इसे 12 महीने में जब बांटा जाएगा तो यह 18500 रुपए होगी। यह पेंशन के तौर पर आपको हर महीने मिलेगी।

वहीं अगर केवल 1 व्यक्ति ही इस योजना में निवेश करना चाहता है तो वह 15 लाख के निवेश पर सालाना ब्याज 111000 रुपये प्राप्त कर सकता है और उनको मासिक पेंशन 9250 रुपये मिलेगी।

10 साल में पैसे वापस

यह जो योजना है वो 10 साल की है। हालांकि, आपके जमा पैसे पर हर माह पेंशन मिलती रहेगी। अगर आप 10 साल तक स्कीम में जुड़े रहते हैं तो 10 साल बाद आपका निवेश किया हुआ पैसा आपको वापस मिल जाएगा। वहीं, आप इस योजना को कभी भी छोड़ सकते हैं।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Dec 07, 2022 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें