PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली से तकरीबन 10 दिन पहले 27 फरवरी 2023 को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी इस योजना के तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 16,400 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं और पैसे ट्रांसफर के पांच दिन बाद भी आपके आकाउंट में पैसे नहीं आए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़ी कोई समस्या है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। किसान हेल्पलाइन पर कॉल करके अपनी शिकायत कर सकते हैं। पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी पाने या समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। यहां कॉल करके समस्या का हल पाया जा सकता है। इसके अलावा ईमेल पर भी अपनी शिकायत भेजी जा सकती हैं। किसान सोमवार से शुक्रवार के बीच अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी !
आपको बता दें, 13वीं किस्त को लेकर आपके मन में कोई सवाल या शिकायत है तो आप तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Helpline) – 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं।
ऐसे जानें आपको पैसा मिला या नहीं ?
- अगर आप भी पीएम किसान योजना (PM Kisan 13th Installment) के लाभार्थी हैं और आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले चैक करेंगे करें की आपके खाते में पैसा आया है या नहीं।
- इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर दिए गए ‘Farmers Corner’ टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘Beneficiary Status’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां नया पेज खुलेगा। इसके बाद अपना आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक का ऑप्शन चुनें।
- ऑप्शन चुनने के बाद डीटेल्स भरें।
- ‘Get Data’ पर क्लिक करके किस्त का स्टेटस सामने आ जाएगा।
- यहां से पता चलेगा कि आपको पैसा मिला या नहीं।
पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) क्या है ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान परिवारों की आर्थिक मदद और आर्थिक स्थिति बेहतर करने के मकसद से 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की शुरुआत की इस योजना के तहत अब तक, 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवार, मुख्य रूप से छोटे और सीमांत किसानों को 2.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की गई है।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहा पढ़ें
Edited By
Edited By