PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के बाद अब देशभर के 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों को अगली किस्त यानी 15वीं किस्त का इंतजार है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सरकार की ओर से इसकी तैयारी शुरू हो गई है और उम्मीद की जा रही है कि नवंबर या फिर दिसंबर के महीने में लाभार्थी किसानों के खाते में 15वीं किस्त का पैसा सरकार ट्रांसफर कर सकती है।
इस बीच खबरों आ रही है कि गलत तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने वालों पर सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में खबरें आ रही है कि बिहार सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाने वाले अपात्र लोगों से पैसे वापस लेने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
बताया कि बिहार सरकार ने करीब 81,000 अपात्र किसानों से पैसा वापस लेने जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये वो लोग हैं जो इनकम टैक्स चुकाने या फिर अन्य कारणों से इस योजना का लाभ पाने के हकदार नहीं है।
यह भी पढ़ें- 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, किस्त में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी
गौरतलब है कि केंद्र सरकार आर्थिक रुप से कमजोर किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर भूमि धारक किसान परिवारों को 2000-2000 रुपये की तीन किस्त में सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
बिहार सरकार के निदेशक (कृषि) आलोक रंजन घोष के मुताबिक पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि राज्य में 81,595 से अयोग्य किसानों के खाते में इस निधि के पैसे गए हैं। अब इन सभी किसानों से पैसे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, जानें- जनरल टिकट पर आप कितनी ट्रेन बदलकर कर सकते हैं सफर?