PM Kisan 14th Installment : पीएम किसान योजना के साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा किसानों का आज करीब छह महीने का इंतजार खत्म होने वाला है। अब से चंद घंटों पर किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का पैसा आने वाला है। दअरसल अब से कुछ देर बाद प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करने जा रहे हैं। अब से बस थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानोंं का 14वीं किस्त के पैसे का इंतजार बस खत्म होने ही होने वाला है।
किसानों के खाते में आज आएगा पैसा
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री का नागौर जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम सम्मान निधि (PM Kisan 14th Installment) योजना के लाभार्थियों के खाते में 14वीं किस्त का पैसा डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे।
प्रधानमंत्री किसानों के खाते में पैसा करेंगे ट्रांसफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थी किसानों के आधार और एनपीसीआई से लिंक बैंक खातों में ही डीबीटी के जरिए पैसा ट्रांसफर करेंगे। 14वीं किस्त का पैसा उन किसानों के खाते में नहीं जाएगा जिनका खाता आधार और एनपीसीआई से नहीं लिंक्ड है। आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के खाते में अब तक कुल 13 किस्तों का पैसों ट्रांसफर किया जा चुका है। इससे पहले 27 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री मोदी ने 13वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था।
केंद्र सरकार की ये है महत्वाकांक्षी योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की ये सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना का मकसद ऐसे किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिनके पास सीमित भूमि है और आय भी कम है। प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में यह योजना दिसंबर 2018 में शुरू की गई थी। अब तक किसानों के खाते 13 किस्तों का पैसा आ चुका है।
किसानों की मदद करती है केंद्र सरकार
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद करती है। ये राशि लाभार्थियों किसानों के खाते में हर साल 2000-2000 रुपये की किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है। इसकी पहली किस्त किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है।
किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पहल से देशभर के करोड़ों किसानों को बड़ी राहत मिलने के आसार है। दरअसल इन दिनों खरीफ फसल का सीजन चल रहा है औ धान की रोपाई हो रही है। ऐसे में किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की राशि आने से उन्हें बड़ी राहत मदद मिलने की संभावना है।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें