---विज्ञापन---

बिजनेस

गिरते शेयर बाजार, ट्रंप टैरिफ पर क्या बोले पीयूष गोयल? पीएम मोदी पर भी कही ये बड़ी बात

दुनिया उपल-पुथल के दौर से गुजर रही है। ऐसे में भारत दुनिया के सामने खुद को स्थिर आर्थिक शक्ति के तौर पर पेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योगों को अपने मूल में राष्ट्रवाद को बनाए रखना होगा।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 8, 2025 07:42
Piyush Goyal
Piyush Goyal

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयात पर लगाए गए टैरिफ ने विश्व भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट ला दी है। भारत इससे अछूता नहीं है। सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत गिरावट दर्ज की जा रही है। इससे निवेशकों में घबराहट का माहौल है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस वैश्विक संकट को भारत एक सुनहरे अवसर में बदलने को तैयार है। उन्होंने कहा कि एक ओर पूरी दुनिया टैरिफ युद्ध से प्रभावित हो रही है। इस दौरान भारत स्वयं को एक भरोसेमंद और स्थित आर्थिक शक्ति के तौर पर पेश करने का मौका है।

नियमों का उल्लंघन करने वाली शक्तियों को रोकना होगा

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने चीन पर भी जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सस्ते श्रम का शोषण, वैश्विक व्यापार नियमों का उल्लंघन, छिपी हुई सब्सिडी ही चीन की सफलता की नींव रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक संतुलन बनाए रखने के लिए निष्पक्ष मूल्य निर्धारण और ईमानदार व्यापार प्रतिक्रियाएं जरूरी हैं। गोयल ने कहा कि ऐसे माॅडल जो बहुपक्षीय व्यापार नियमों का उल्लंघन करते हैं उन्हें रोकना होगा। जब विश्व बाजार में ईमानदार और समान अवसर नहीं मिलेंगे तो यह संकट और गहरा सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने लगाई लंबी छलांग, 5 महीने में 665.396 अरब डॉलर पर पहुंचा

भारत पूरी तरह तैयार

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारतीय उद्योगों को राष्ट्रवाद की मूल भावना को ध्यान में रखकर काम करना होगा। उन्होंने पीएम मोदी के नेशन फस्र्ट और आत्मनिर्भरता वाले दृष्टिकोण की सराहना की थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम इतिहास के उस मोड़ पर खड़े हैं, जहां पर भारत मौजूदा स्थिति को अवसर में बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमें एक-दूसरे को समर्थन देने की जरूरत है। हमें राष्ट्रवादी दृष्टिकोण रखना होगा। पीएम नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र प्रथम की बात करते हैं जब वे 2047 तक विविध भारत की बात करते हैं। इसके साथ ही उनका ध्यान और सतत और समावेशी विकास की ओर बात करते हैं।

---विज्ञापन---

पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे पास 1.4 बिलियन लोगों के उपभोक्ता आधार का बड़ा लाभ है, जो दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। गोयल ने कहा कि वर्तमान उथल-पुथल का कारण 1990 के दशक के अंत में डब्ल्यूटीओ में चीन का प्रवेश है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया के कई हिस्सों को यकीन था कि चीन खुद को सुधारेगा और अपनी प्रक्रियाओं को बदलेगा। अपनी अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता लाएगा। वैश्विक अर्थव्यवस्था में निष्पक्ष शर्तों पर काम करेगा।

ये भी पढ़ेंः GeM ने स्टार्टअप इंडिया को बनाया सशक्त, 38500 करोड़ रुपये की खरीद, 30000 स्टार्टअप जुड़े

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 08, 2025 07:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें