---विज्ञापन---

बिजनेस

Pi Coin: क्या बढ़ेगी वैल्यू या मार्केट से हो जाएगा गायब? कीमत से लेकर क्रैश तक; चेक करें डिटेल

Pi Coin Value Increase: Pi Coin ने 20 फरवरी को अपना ओपन मेननेट लॉन्च कर दिया, जिससे यह प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गया। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह 100-150 डॉलर तक पहुंच सकता है। आइए इसके फ्यूचर मार्केट वैल्यू के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 22, 2025 15:18
कितनी हो जाएगी Pi Coin की वैल्यू
कितनी हो जाएगी Pi Coin की वैल्यू

Pi Coin Value Increase: Pi Network ने 20 फरवरी को अपना ओपन मेननेट Pi Coin ऑफिशियली लॉन्च कर दिया, जिससे यूजर्स को पहली बार अपने Pi Coin को नेटवर्क के बाहर ट्रांसफर करने की सुविधा मिली। इस लॉन्च के साथ ही यह क्रिप्टोकरेंसी अब OKX, Bitget और CoinDCX जैसे मेन क्रिप्टो एक्सचेंजों पर उपलब्ध हो गई है। यह क्रिप्टो इन्वेस्टर्स के लिए एक खास अवसर बन सकता है। ऐसे में क्या कभी मार्केट में अपनी जगह बना पाएगा या अचानक गायब हो जाएगा? आइए इसके बारे में जानते हैं।

Pi Coin की कीमत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Pi Coin की कीमत हाल के हफ्तों में लगभग दोगुनी हो गई है, और यह 100 डॉलर के स्तर के करीब पहुंच चुकी है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगर यह 100 डॉलर लेवल को पार करता है, तो यह 120-150 डॉलर तक जा सकता है।

---विज्ञापन---

साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ता है, तो Pi Coin 2025 की शुरुआत में 80-120 डॉलर के बीच रह सकता है। अगर इसे ज्यादा लोग अपनाने लगते हैं, तो 150-200 डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।

Pi Coin Price Today

---विज्ञापन---

क्या 500 डॉलर तक पहुंचेगा Pi Coin?

हालांकि इसको लेकर कोई दावा करना अभी जल्दीबाजी होगी, लेकिन अगर Pi Coin को बड़े स्तर पर स्वीकार किया जाता है और इसके रियल-वर्ल्ड यूज बढ़ते हैं, तो यह 2030 तक 500 डॉलर से ज्यादा वैल्यू का हो सकता है। फिलहाल यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगा कि नेटवर्क कैसे विकसित होता है।

हाल ही में Pi Coin ने भारी अस्थिरता देखी। लॉन्च के पहले दिन इसकी कीमत 2.20 डॉलर थी, लेकिन कुछ ही घंटों में यह 55% गिरकर 1 डॉलर हो गई। इसके बाद इसमें 70% से ज्यादा की गिरावट आई। कुछ निवेशक इसे 200 डॉलर तक खरीद और बेच रहे थे, जिससे बाजार में अवास्तविक उम्मीदें पैदा हुईं। Binance के अनुसार, Pi Coin की कीमत 0.732122 डॉलर है। इसकी मार्केट कैप 0 डॉलर है और 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 50.80 मिलियन डॉलर है।

यह भी पढ़ें – 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को कितना फायदा? सैलरी में इतनी होगी बढ़ोतरी!

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 22, 2025 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें