Petrol Diesel Price Today: वस्तु एवं सेवा कर (GST) की नई दरें लागू होने के बाद देशभर में कई चीजों के दाम घट गए हैं, वहीं आज 23 सितंबर 2025 को पेट्रोल और डीजल के दाम 3 बड़े शहरों और 7 राज्यों में बढ़े हैं. आज पेट्रोल और डीजल नोएडा, गुरुग्राम और पटना में महंगा हुआ है. वहीं उतराखंड, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात और बिहार में भी पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़े हैं तो आइए जानते हैं कि आज दिल्ली समेत देशभर के बड़े शहरों और प्रमुख राज्यों में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये में मिलेगा?
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने की महंगाई ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1.14 लाख से ज्यादा हुआ रेट, जानें आज कितने बढ़े हैं दाम?
इन शहरों में बढ़ा पेट्रोल-डीजल का रेट
बता दें कि आज 23 सितंबर को गुरुग्राम में पेट्रोल का रेट 39 पैसे बढ़ा है तो आज तेल 95.65 रुपये में मिलेगा और डीजल 37 पैसे महंगा हुआ है तो आज तेल 88.10 रुपये में मिलेगा. नोएडा में पेट्रोल का रेट 6 पैसे बढ़ा है तो आज तेल 94.77 रुपये में मिलेगा और डीजल 8 पैसे महंगा हुआ है तो आज तेल 87.89 रुपये में मिलेगा. पटना में पेट्रोल का रेट 37 पैसे बढ़ा है तो आज तेल 105.60 रुपये में मिलेगा और डीजल 34 पैसे महंगा हुआ है तो आज तेल 91.83 रुपये में मिलेगा.
दिल्ली और मुंबई में आज इतना है रेट
बता दें कि आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल का रेट न बढ़ा और न ही घटा है, इसलिए आज तेल 94.77 रुपये में मिलेगा और डीजल 87.67 रुपये में ही मिलेगा. वहीं मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल का रेट स्थिर है, इसलिए आज पेट्रोल 103.50 रुपये में मिलेगा और डीजल 90.03 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल का रेट नहीं बढ़ा, इसलिए आज पेट्रोल 105.41 रुपये में मिलेगा और डीजल 92.02 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में आज पेट्रोल का रेट 9 पैसे घटा है तो आज तेल 100.82 रुपये में मिलेगा और डीजल 9 पैसे सस्ता हुआ है तो आज तेल 92.40 रुपये में मिलेगा.
यह भी पढ़ें: PF निकालने के नए नियम दिवाली तक हो सकते हैं लागू, जानें क्या रहेगा EPFO 3.0 से पैसा निकालने का प्रोसेस?
अन्य राज्यों में आज ये है पेट्रोल का रेट
बिहार में 105.60 रुपये, चंडीगढ़ में 94.3 रुपये, छत्तीसगढ़ में 99.44 रुपये, गुजरात में 95.05 रुपये, हरियाणा में 95.71 रुपये, हिमाचल प्रदेश में 95.21 रुपये, मध्य प्रदेश में 106.44 रुपये, महाराष्ट्र में 103.50 रुपये, पंजाब में 98.28 रुपये, राजस्थान में 104.72 रुपये, उत्तर प्रदेश में 94.69 रुपये और उत्तराखंड में 93.49 रुपये है.
अन्य राज्यों में आज ये है डीजल का रेट
बिहार में 91.83 रुपये, चंडीगढ़ में 82.45 रुपये, छत्तीसगढ़ में 93.39 रुपये, गुजरात में 90.72 रुपये, हरियाणा में 88.17 रुपये, हिमाचल प्रदेश में 87.29 रुपये, मध्य प्रदेश में 91.82 रुपये, महाराष्ट्र में 90.03 रुपये, पंजाब में 88.09 रुपये, राजस्थान में 90.21 रुपये, उत्तर प्रदेश में 87.81 रुपये, उत्तराखंड में 88.38 रुपये है.