---विज्ञापन---

छुट्टियां मनाने के लिए पैसा नहीं है? पर्सनल लोन करेगा मदद, जानें इसके फायदे और नुकसान

Personal Loan Can Help For Dream Vacation : अगर आप अपनी ड्रीम डेस्टिनेशन पर छुट्टियां बिताने जाना चाहते हैं और जेब में पैसे नहीं हैं तो पर्सनल लोन लेकर अपना यह सपना पूरा कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये लोन कुछ ही घंटे में मिल जाते हैं। पर्सनल लोन के फायदे के साथ नुकसान भी हैं।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Jun 1, 2024 14:00
Share :
Vacation
छुट्टियां मनाने जाने के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Personal Loan Can Help For Dream Vacation : हर शख्स की ख्वाहिश होती है कि वह अपनी अपनी ड्रीम डेस्टिनेशन पर घूमने जाए। इसमें काफी लोग सफल हो जाते हैं और काफी लोगों का यह सपना अधूरा रह जाता है। जिन लोगों का सपना अधूरा रहता है उसमें सबसे बड़ा कारण पैसों का नहीं होना होता है। अच्छी जॉब होने के बाद भी कई बार पैसों का इंतजाम नहीं हो पाता है जिससे ड्रीम डेस्टिनेशन पर छुट्टियां बिताने का सपना पूरा नहीं हो पाता। अगर आपका भी सपना पूरा नहीं हुआ है तो पर्सनल लोन लेकर इस सपने को पूरा कर सकते हैं। हालांकि इसके कुछ फायदे और नुकसान, दोनों हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप घूमने जाने के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो कई बातों का ध्यान रखना होगा। नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती है। लोन लेने से पहले इन बातों को जान लें:

जरूरत जानें: पर्सनल लोन लेने से पहले यह बात जान लें कि आपको कितने लोन की जरूरत रहेगी। इसके लिए आने-जाने का किराया, होटल में रुकने का किराया, खाने-पीने में होने वाला खर्च आदि शामिल करें। जो भी अनुमानित खर्च हो, उसमें 10 से 15 फीसदी अतिरिक्त रकम जोड़ लें। दरअसल, ट्रैवलिंग पर जाने के दौरान कई प्रकार के ऐसे खर्च हो जाते हैं जो लिस्ट में नहीं होते। अब जो भी अनुमानित खर्च हो, उतने का ही लोन लें।

ब्याज दर : पर्सनल लोन की ब्याज दर दूसरे किसी भी प्रकार के लोन की ब्याज दर के मुकाबले ज्यादा होती है। इस प्रकार के लोन अनसिक्योर्ड लोन में आते हैं क्योंकि बैंक लोन की रकम देने के बदले कोई चीज गिरवी नहीं रखवाती। यही वजह है कि इनकी ब्याज दर ज्यादा होती है। अप्लाई करते समय किसी भी एक बैंक की ब्याज पर भरोसा न करें। इसके लिए पहले अलग-अलग बैंकों की वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन की ब्याज दर जान लें। जो बैंक कम ब्याज पर लोन ले रहा हो, वहीं अप्लाई करें। ध्यान रखें कि एक ही समय में एक से ज्यादा बैंको में अप्लाई न करें। इससे सिबिल स्कोर खराब होता है।

Vacation

छुट्टियां मनाने जाने के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं।

ट्रैवलिंग के लिए पर्सनल लोन लेने के फायदे

  • अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा है और सैलरी 20 हजार रुपये महीने से ज्यादा है तो पर्सनल लोन मिलने में काफी आसानी होती है। कई बार तो यह कुछ घंटे में ही मिल जाता है।
  • लोन लेने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही हो जाती है।
  • लोन को चुकाने के लिए भी पार्ट पेमेंट का ऑप्शन मिल जाता है। यानी अगर आपके पास बोनस या किसी दूसरी जगह से फंड आ गया है तो उसे लेकर लोन की रकम और चुकाने की समय, दोनों कम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : पर्सनल लोन लेना है तो भूलकर भी करें ये 5 गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगी एप्लिकेशन

…लेकिन नुकसान भी कम नहीं हैं

  • पर्सनल लोन लेने के कई नुकसान भी हैं। इस लोन पर काफी ब्याज लिया जाता है। कई बार जितना लोन लेते हैं, उससे दोगुनी रकम तक चुकानी पड़ जाती है।
  • पर्सनल लोन लेने का मतलब है कि कर्ज बढ़ना। हर महीने EMI चुकाने का बोझ बढ़ जाता है। अगर कोई EMI नहीं चुका पाए तो इस पर ब्याज काफी लगता है।

HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: Jun 01, 2024 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें