---विज्ञापन---

पेटीएम का शेयर प्राइस गिरा धड़ाम,  3 दिन में शेयर 764 से पहुंचा 438 रुपये

Paytm Share Price: पेटीएम का मार्केट कैप कम होकर करीब 27838 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई और एनएसई ने कंपनी के शेयरों के लिए लोअर सर्किट की सीमा 10 फीसदी की है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 5, 2024 12:35
Share :
Paytm
पेटीएम

Paytm Share Price: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन की खबर के बाद लगातार पेटीएम (One97 Communication) के शेयर गिर रहे हैं। सोमवार सुबह बाजार खुलने के बाद पेटीएम के शेयर में लोअर सर्किट लगा और यह 438.50 रुपये पर आकर रुका। जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले पेटीएम का शेयर प्राइस 764 रुपये था, जो अब लगभग 50 हफ्ते के सबसे लोअर प्राइस पर है। जानकारों की मानें तो पिछले 2 सेशन से इसके शेयरों में तकरीबन 40 प्रतिशत की गिरावट आई है।

पेटीएम का मार्केट कैप कम होकर पहुंचा 27838 करोड़

एक रिपोर्ट के अनुसार अब गिरावट के बाद पेटीएम का मार्केट कैप कम होकर करीब 27838 करोड़ रुपये हो गया है। इतना ही नहीं बीएसई और एनएसई ने इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों के लिए लोअर सर्किट की सीमा 20 फीसदी से कम करके 10 फीसदी तक कर दी है। बता दें RBI ने हाल ही में Paytm Payment Banks प्रतिबंध लगाया है।

---विज्ञापन---

पेटीएम संस्थापक ने दिया था आश्वासन

इससे पहले पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों से वर्चुअल टाउन हॉल में बात की थी। कर्मचारियों को कंपनी में चल रही उठापटक के बीच उन्होंने आश्वासन दिया था कि हालत नियंत्रण में आ जाएंगे वह प्रतिबंध संबंधी आरबीआई के निर्देशों पर उससे बात कर रहे हैं। बता दें पेटीएम में करीब कुल 800 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। जानकारों की मानें तो हाल ही में यह कहा गया था कि अगर पेटीएम फंड से संबंधित गड़बड़ी का कोई नया मामला सामने आता है तो उस पर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करेगी। जिसके बाद शेयरों में गिरावट देखी गई है।

RBI ने पेटीएम पर इसलिए की कार्रवाई

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने अपने पेमेंट्स बैंक के अकाउंट में KYC के नियमों का पालन नहीं किया है। एक पेन कार्ड पर बड़ी संख्या में खाते ऑपरेट किए जा रहे हैं। यही वजह है कि आरबीआई ने पेटीएम पर कार्रवाई की है। जानकारों के अनुसार आरबीआई की इस कार्रवाई का असर से पेटीएम का शेयर प्राइस लगातार घट रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाली 29 फरवरी से पेटीएम की कई सुविधाएं बंद हो सकती हैं। जिससे बड़ी संख्या में पेटीएम यूजर्स पर इसका असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Paytm FASTag क्या सच में 29 फरवरी के बाद हो जाएगा बंद? कंपनी ने बताई वायरल खबर की सच्चाई

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: फरवरी के पहले सोमवार क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत? जानिए नए रेट

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Feb 05, 2024 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें