---विज्ञापन---

बिजनेस

सुस्‍त पड़े ब‍िजनेस को रॉकेट बना देगा Paytm का नया ‘AI साउंडबॉक्स’, ChatGPT जैसा हर सवाल का जवाब

पेटीएम का नया AI साउंड बॉक्‍स चैट GPT की तरह करेगा. ग्राहक कैसे बढ़ायें, पिछले दिन की कुल कमाई , लास्ट ट्रांजेक्शन, वेदर अपडेट जैसे हर सवालों का ये जवाब देगा.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 8, 2025 19:36

पेटीएम ने छोटे और मध्यम ब‍िजनेस के लिए भारत का पहला एआई से चलने वाला ड‍िवाइस, पेटीएम एआई साउंडबॉक्स लॉन्च किया है. ये पहले वाले साउंडबॉक्स के विपरीत, नया वर्जन एक ब‍िजनेस अस‍िस्‍टेंट के रूप में काम करता है और वास्तविक समय की वित्तीय जानकारी देता है. ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (जीएफएफ) में इसका शुभारंभ इस बात पर जोर डालता है कि कैसे एआई अब देश भर के व्यापारियों के लिए रोजमर्रा के कामों को आसान बना सकता है.

एआई साउंडबॉक्स डायनेमिक क्यूआर कोड, टैप और इन्सर्ट कार्ड भुगतान को सपोर्ट करता है, जिससे सभी ग्राहकों के लिए सुचारू लेनदेन सुनिश्चित होता है. व्यापारी वॉयस और टचस्क्रीन दोनों के जर‍िए अपने कलेक्शन को ट्रैक कर सकते हैं, जबकि टॉप डिस्प्ले पर तुरंत भुगतान अपडेट दिखाई देते हैं.

---विज्ञापन---

चाहे रेस्टोरेंट हो, रिटेल स्टोर हो या आउटडोर मार्केट, यह डिवाइस वाई-फाई और 4G कनेक्टिविटी के साथ मजबूती से काम करता है, जिससे यह तेज-तर्रार व्यावसायिक वातावरण के लिए उपयुक्त है.

Paytm AI साउंडबॉक्स में क्या है खास?

---विज्ञापन---

– मर्चेंट और ग्राहक दोनों के लिए अलग डिस्प्ले

– Paytm वॉइस असिस्टेंट, यानी दुकानदार इससे अपने सवाल भी पूछ सकते हैं.

– AI बेस्ड वॉइस कमांड असिस्ट

– Paytm बटन दबाकर AI को दे सकेंगे कमांड

– 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध

– रीयल-टाइम पेमेंट अलर्ट को आवाज में अपडेट देगा

– हर ट्रांजैक्शन पर ऑडियो + विज़ुअल अलर्ट मिलेगा

– टच स्क्रीन इंटरफेस

– Wi -Fi कनेक्टिविटी

– ⁠तेज नेटवर्क और बेहतरीन परफॉर्मेंस

– 4000 MAH बैटरी पैक

– मल्टीपल पेमेंट ऑप्शन

1. QR कोड, Tap या कार्ड इंसर्ट से पेमेंट accept करेगा

2. सभी डेबिट/क्रेडिट कार्ड (RuPay, Visa) accept करेगा

3. सभी UPI ऐप्स से पेमेंट सपोर्ट अवेलेबल

First published on: Oct 08, 2025 07:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.