---विज्ञापन---

Passport Rules: क्या आप बिना पासपोर्ट के विदेश यात्रा कर सकते हैं? ये है भारत का नियम

Passport Rules: देशवासी भारत में कहीं भी घूमने जा सकते हैं और वो भी बिना किसी रोक के, लेकिन विदेश जाने के लिए लोगों को कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है। विदेश जाने के लिए पासपोर्ट होने की जरूरत पड़ती है, लेकिन कई लोगों के दिमाग में ये सवाल रहता है कि क्या बिना […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Sep 5, 2023 17:46
Share :
passport

Passport Rules: देशवासी भारत में कहीं भी घूमने जा सकते हैं और वो भी बिना किसी रोक के, लेकिन विदेश जाने के लिए लोगों को कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है। विदेश जाने के लिए पासपोर्ट होने की जरूरत पड़ती है, लेकिन कई लोगों के दिमाग में ये सवाल रहता है कि क्या बिना पासपोर्ट के भी विदेश की यात्रा संभव है? आइए जानते हैं कि विदेश जाने के लिए भारत की तरफ से क्या रूल हैं।

विभिन्न देशों की यात्रा करना और विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं के दर्शन करना हर किसी की इच्छा होती है। लेकिन पासपोर्ट न होने के कारण लोग दूसरे देशों में नहीं जा पाते हैं। हालांकि, हम आपको बताना चाहते हैं कि आप बिना भारतीय पासपोर्ट के भी कुछ देशों की यात्रा कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

इन देशों के लिए नहीं है पासपोर्ट की जरूरत

कुछ देशों में जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती है। आपको केवल अपने एक फोटो पहचान पत्र के साथ ही इन देशों की यात्रा करने की अनुमति है। साथ ही अगर आपकी उम्र 15 साल से कम और 65 साल से ज्यादा है तो आप सिर्फ अपने आधार कार्ड से ही इन देशों की यात्रा कर सकते हैं। ये दो देश हैं भूटान और नेपाल।

भूटान जाने के लिए आप वोटर आईडी कार्ड ले जा सकते हैं। वहीं, बच्चों को अपना जन्म प्रमाण पत्र या शैक्षणिक स्कूल का आईडी कार्ड (आधार कार्ड) साथ ले जाना होगा।

---विज्ञापन---

वहीं अगर आप नेपाल जाना चाहते हैं तो आप भारत के सभी प्रमुख हवाई अड्डों से नेपाल के काठमांडू के लिए हवाई सेवा का लाभ उठा सकते हैं। नेपाल की एडवाइजरी के मुताबिक, भारतीयों को केवल ऐसे दस्तावेज की जरूरत है जो उनकी भारतीय नागरिकता साबित करे। इसके लिए वे मतदाता पहचान पत्र या आधार कार्ड दिखा सकते हैं।

इन देशों में वीजा की जरूरत नहीं

भूटान और नेपाल के अलावा कुछ ऐसे देश भी हैं जहां पासपोर्ट तो जरूरी है लेकिन वीजा की जरूरत नहीं है। इन देशों में मालदीव, मॉरीशस, थाईलैंड, मकाओ, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, केन्या, म्यांमार, कतर, कंबोडिया, युगांडा, सेशेल्स, जिम्बाब्वे और ईरान जैसे देश शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Sep 05, 2023 05:46 PM
संबंधित खबरें