Online Stamp Paper Download Process: किसी दस्तावेज को प्रमाणित करने के लिए स्टाम्प का इस्तेमाल किया जाता है। इसे नोटराइजेशन या नोटरी स्टाम्प भी कहा जाता है। डॉक्यूमेंट पर नोटरी की मुहर और हस्ताक्षर से दस्तावेज वैध माना जाता है। आमतौर पर स्टैम पैपर मिला करते हैं जिनकी फिजिकल कॉपी का हम सभी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, वक्त से ये लगभग समाप्त हो गए हैं। इनकी जगह ई-स्टाम्प ने जगह बना ली है। भौतिक स्टाम्प न बिकने और अनुपलब्धता जैसी समस्या का समाधान निकालते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने ई-स्टाम्प पेपर की सुविधा प्रदान की है।
दरअसल, यूपी ने “ऑनलाइन ई-स्टाम्प सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल” पेश किया है। इसके तहत स्टाम्प पेपर को आसानी से निकाला जा सकेगा। उत्तर प्रदेश में सभी लोग ई-स्टाम्प को घर बैठे आसानी से निकाल सकेंगे, आइए इसका प्रोसेस और कीमत जानते हैं।
घर बैठे कैसे डाउनलोड करें ई-स्टाम्प?
ई-स्टाम्प को डाउनलोड करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको स्टॉक होल्डिंग की आधिकारिक वेबसाइट (Stock Holding) पर जाना होगा। यहां लॉगिन करने के लिए आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना होगा। इसके बाद आपको वेबसाइट पर ई-स्टाम्प को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। जहां से आप आसानी से ई-स्टाम्प को डाउनलोड कर सकेंगे।
ये होना जरूरी
ई-स्टाम्प को डाउनलोड करने के लिए टर्म्स एंड कंडीशन्स भी हैं। अगर डिजीलॉकर की केवाईसी से आईडी का लिंक होना जरूरी है। बैंक का आधार कार्ड से भी लिंक होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर शादी कार्ड भेजकर किया जा रहा है स्कैम! आप भी न करें ये 3 गलतियां
ऐसे में आपको ई-स्टाम्प का मूल्य चुकाने में दिक्कत नहीं होगी और आप आसानी से नेट बैंकिंग, यूपीआई या क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे।
कितने रुपये का है ई-स्टाम्प?
घर आप घर बैठे स्टाम्प हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 100 रुपये तक देने होंगे। ई-स्टाम्प को प्राप्त करने की कीमत करीब 100 रुपये है।
एक दिन में सिर्फ 5 ई-स्टाम्प होंगे डाउनलोड
आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक व्यक्ति एक दिन में सिर्फ 5 ई-स्टाम्प डाउनलोड कर सकता है। यूजर्स के पास डेली यूज में आने वाले दस्तावेज- क्षतिपूर्ति बांड, शपथ पत्र, सामान्य ऋण समझौता आदि शामिल हैं। इसके अलावा ये भी बता दें कि एक यूजर के पास अपनी आईडी से किसी और के लिए ई-स्टाम्प डाउनलोड करने की अनुमति नहीं है। ऐसे में वेंडरों को ज्यादा पैसे चुका कर स्टाम्प पेपर नहीं लेना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Photography Earn Money: फोटोग्राफी का है शौक, तो इस तरह भर सकती है आपकी जेब