---विज्ञापन---

Old Pension Scheme क्या है? यहां जानें लाभ से लेकर सभी सवालों के जवाब

Old Pension Scheme: ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) एक पेंशन योजना है, जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट के समय उनके वेतन पर आधारित होती थी। इस स्कीम में रिटायर हुए कर्मचारी की मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों को पेंशन भी दी जाती थी। हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा पेंशन सुधारों के एक भाग के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 13, 2023 12:54
Share :
old pension scheme in rajasthan order, Old pension scheme rajasthan amount, Old pension scheme rajasthan list,

Old Pension Scheme: ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) एक पेंशन योजना है, जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट के समय उनके वेतन पर आधारित होती थी। इस स्कीम में रिटायर हुए कर्मचारी की मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों को पेंशन भी दी जाती थी। हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा पेंशन सुधारों के एक भाग के रूप में भारत में पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर दिया गया था। यह योजना 1 जनवरी 2004 से निरस्त हुई थी। इसमें महंगाई भत्ते आदि जैसे घटकों के रिटायरमेंट के समय निकाले गए आखिरी सैलरी के आधे के बराबर परिभाषित-लाभ पेंशन मिलती थी।

22 दिसंबर 2003 के दिन राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System) लागू हुई थी। इसके तहत ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू की गई थी। जहां पुरानी पेंशन स्कीम OPS में रिटायरमेंट के समय अंतिम बेसिक सैलरी के 50 फीसदी तक निश्चित पेंशन मिलती थी। पुरानी पेंशन योजना सेवानिवृत्ति के बाद गारंटीकृत आय भी प्रदान करती है।

---विज्ञापन---

हालांकि, पुरानी पेंशन योजना को 2004 में एनडीए सरकार ने बंद कर दिया था। तब अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली शुरू की थी। पुरानी पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को साल में दो बार महंगाई राहत (डीआर) में संशोधन का लाभ मिलता था।अब वहीं सरकारी कर्मचारी 31 अगस्त, 2023 तक ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। ओल्ड पेंशन स्कीम क पात्र कर्मचारियों को लेकर डीओपीटी ने कहा है कि सिविल सेवा परीक्षा 2003, सिविल सेवा परीक्षा, 2004 और भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2003 के माध्यम से चयनित एआईएस के सदस्य इन प्रावधानों के तहत कवर किए जाने के पात्र है।

पुरानी पेंशन योजना किस राज्य ने लागू की है?

राजस्थान ने अप्रैल 2022 में ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से शुरू किया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ ने दिसंबर 2022 में और झारखंड, पंजाब ने अक्टूबर 2022 में, और हिमाचल प्रदेश ने 17 अप्रैल, 2023 को इस योजना को अधिसूचित किया है। पुरानी पेंशन स्कीम  (OPS) एक सुरक्षित पेंशन योजना है।इसका भुगतान सरकार की ट्रेजरी के जरिए किया जाता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Sep 13, 2023 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें