---विज्ञापन---

NTPC Green Energy IPO: कहीं इस IPO में डूब तो नहीं जाएंगे पैसे? GMP रह गया सिर्फ इतना

NTPC Green Energy IPO: अगर आप भी NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो पहले इसका GMP जरूर देख लें।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 12, 2024 13:19
Share :
NTPC Green Energy IPO

NTPC Green Energy IPO: इन दिनों एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के IPO को लेकर काफी चर्चा चल रही है, लेकिन हालिया ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP में आई गिरावट ने इन्वेस्टर्स के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि ये IPO 18 नवंबर को ओपन होने वाला है। इस IPO का प्रीमियम, जो पहले 30 रुपये पर था, आज यानी 12 नवंबर को घटकर अब सिर्फ 10 रुपये रह गया है। ऐसे में इन्वेस्टर्स इस IPO को लेकर डाउट में हैं कि कहीं उनका इन्वेस्टमेंट डूबने का खतरा तो नहीं है।

GMP में लगातार गिरावट

लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, पिछले तीन दिनों में NTPC Green Energy के IPO का GMP लगातार गिरा है। आज, मंगलवार को यह प्रीमियम केवल 10 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि यह एक दिन पहले 24 रुपये पर था और 9 नवंबर को यह 30 रुपये के लेवल पर बना हुआ था। इस गिरावट से संकेत मिल रहे हैं कि इन्वेस्टर्स के बीच इस IPO को लेकर शुरुआती जोश ठंडा पड़ रहा है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि GMP एक तरह का इनफॉर्मल मार्केट है, जो शेयर की संभावित डिमांड और प्रॉफिट को दिखाता है, ऐसे में इस गिरावट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

---विज्ञापन---

GMP में गिरावट की वजह?

बहुत से लोगों के मन में ये सवाल चल रहा है कि आखिर GMP में गिरावट की वजह क्या है? तो आपको बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक बयान दिया है। अपने पहले भाषण के दौरान उन्होंने रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स पर सवाल उठाते हुए इसे “एक छलावा” बताया था। वहीं, NTPC Green Energy का कारोबार भी ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी से कनेक्टेड है, इसलिए उनके इस बयान का असर अब साफ दिखाई दे रहा है।

NTPC Green Energy IPO

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : DDA Flats: दिल्ली में सस्ते फ्लैट खरीदने का गोल्डन ऑफर, बुकिंग शुरू, देखें आवेदन का तरीका

IPO की डिटेल्स

NTPC Green Energy IPO का कुल अमाउंट 10,000 करोड़ रुपये है। यह एक बिलकुल फ्रेश इश्यू है, जिसका मतलब है कि इसमें केवल नए शेयर जारी किए जाएंगे। हालांकि, IPO के प्राइस बैंड की घोषणा होना अभी बाकी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसकी कैप प्राइस और लिस्टिंग प्राइस को लेकर जानकारी शेयर की जा सकती है।

इन्वेस्टर्स ये डेट न करें मिस

  • IPO खुलने की डेट: 18 नवंबर 2024
  • IPO बंद होने की डेट: 21 नवंबर 2024
  • अलॉटमेंट की डेट: 22 नवंबर 2024
  • रिफंड की संभावित डेट: 25 नवंबर 2024
  • IPO लिस्टिंग की डेट: 26 नवंबर 2024

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Nov 12, 2024 01:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें