---विज्ञापन---

बिजनेस

GST Filing: सरकार के इस कदम से व्यापारियों के बच रहे पैसे, क्या आपको है खबर?

GST Filing Process Simplification: छोटे व्यापारियों के लिए GST रिटर्न फाइल करना अब पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है। सरकार द्वारा उठाए गए एक कदम से CA को फीस के रूप में दिया जाने वाला उनका पैसा भी बच रहा है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 22, 2025 10:27
GST
GST

GST Filing News: सरकार ने GST रिटर्न फाइल करना और भी आसान बना दिया है। खासकर, छोटे कारोबारियों के लिए यह प्रक्रिया पहले के मुकाबले बेहद आसान और सरल हो गई है। दरअसल, गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के तहत आने वाले व्यापारी अक्सर यह शिकायत करते रहे हैं कि फाइलिंग प्रक्रिया काफी जटिल है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए वह पूरी तरह से वकील या सीए (CA) पर निर्भर हैं।

किसे मिलेगा लाभ?

कुछ वक्त पहले सरकार ने छोटे कारोबारियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए एक कदम उठाया है। इसके तहत मोबाइल से SMS भेजकर रिटर्न दाखिल किया जा सकता है। हालांकि, यह सुविधा केवल उनके लिए है, जो निल रिटर्न फाइल कर रहे हैं। यानी कि जिनकी टैक्स देनदारी कुछ नहीं है। ऐसे व्यापारी मोबाइल से एसएमएस के जरिए फॉर्म GSTR-1 के लिए निल रिटर्न मासिक और त्रैमासिक आधार पर फाइल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

जागरुक कर रहे

सरकार की इस पहल से छोटे व्यापारी आसानी से खुद रिटर्न फाइल कर सकते हैं। इससे उनकी वकील या CA को दी जाने वाली फीस भी बच रही है। विभाग द्वारा इस संबंध में लगातार जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी इस सुविधा का लाभ उठा सकें। अब तक शून्य रिटर्न के लिए भी व्यापारियों को CA की मदद लेनी पड़ती रही है, जो उनके लिए एक अतिरिक्त खर्चा है।

यह भी पढ़ें – Sourav Ganguly ने इस फील्ड में मार लिया मैदान, पश्चिम बंगाल में खोला तीसरा स्टील प्लांट

---विज्ञापन---

यह है प्रक्रिया

व्यापारी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजकर निल रिटर्न फाइल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें मैसेज बाक्स में जाकर NIL, रिर्टन टाइप, GST नंबर, रिटर्न अवधि टाइप करके 14409 नंबर पर एसएमएस भेजना होता है। इसके बाद संबंधित टैक्सपेयर को SMS के जरिए 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होता है। जिसे उन्हें CNF <space> R1 <space> वेरिफिकेशन कोड टाइप करके 14409 पर भेजना होगा। इसके बाद GSTR-1 की निल फाइलिंग सफल वाला SMS मिलेगा। इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट tutorial.gst.gov.in पर भी उपलब्ध है।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 22, 2025 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें