Adani Group Case Update: अडानी ग्रुप का सपोर्ट करते हुए रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा कि समूह के पास ऋण दायित्वों और पूंजीगत व्यय को पूरा करने के लिए लिक्विडिटी और ऑपरेशनल कैश फ्लो है। ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन के खिलाफ अमेरिका में अभियोग के बाद लैंडर या इन्वेस्टर द्वारा अब तक कोई नकारात्मक कार्रवाई भी नहीं की गई है।
क्रिसिल ने बताया कि अडानी समूह के पास फाइनेंशियल मार्केट में विकास और भविष्य की पूंजी उपलब्धता के आधार पर कुछ विवेकाधीन पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) को कम करने की फ्लेक्सिबिलिटी है। कंपनी के पास हेल्दी एबिटा और कैश बैलेंस है, जो ऑपरेशन को बनाए रखने के लिए बाहरी लोन पर इसकी निर्भरता को कम करता है।
एजेंसी अडानी ग्रुप की बुनियादी संरचना और होल्डिंग संस्थाओं की रेटिंग करती है। यह रेटिंग मुख्य रूप से उनके बिजनेस और वित्तीय जोखिम प्रोफाइल की मजबूती से प्रेरित हैं।
2024 में कंपनी ने जनरेट किया हेल्दी एबिटा
अडानी समूह ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 82,917 करोड़ रुपये के हेल्दी एबिटा की सूचना दी, जिसमें नेट लोन-से-एबिटा रेशियो 2.19 गुना था। क्रिसिल ने कहा कि सितंबर 2024 तक 8 लिस्टेड ऑपरेशन एजेंसी में 27,500 करोड़ रुपये के लॉग टर्म लोन मैच्योरिटी के मुकाबले 53,000 करोड़ रुपये से अधिक कैश बचा था।
वहीं अक्टूबर-मार्च वित्त वर्ष 2025 के दौरान 8,919 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2026 के दौरान 2,137 करोड़ रुपये की बाजार/निर्माण सुविधा थी। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कोई भी प्रतिकूल नियामक, न्यायिक या सरकारी कार्रवाई स्थिति को बढ़ा सकती है। इसलिए इन कार्रवाइयों की निगरानी की जाएगी।
यह भी पढ़ें – सीमेंट सेक्टर पर रखें नजर, शेयरों के उड़ान भरने के पूरे हैं आसार!