---विज्ञापन---

Nirmala Sitharaman on Tomato: भारत अब पड़ोसी देश से खरीदेगा टमाटर, सबसे पहले इन शहरों में पहुंचेगी खेप

Nirmala Sitharaman on Tomato: देश में कीमतों में रिकॉर्ड उछाल के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि भारत नेपाल से टमाटर का आयात करेगा। संसद में अपने भाषण के दौरान, सीतारमण ने बताया कि आयात की पहली खेप शुक्रवार तक उत्तर भारत के वाराणसी, लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 10, 2023 16:30
Share :
TOMATO PRICE

Nirmala Sitharaman on Tomato: देश में कीमतों में रिकॉर्ड उछाल के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि भारत नेपाल से टमाटर का आयात करेगा। संसद में अपने भाषण के दौरान, सीतारमण ने बताया कि आयात की पहली खेप शुक्रवार तक उत्तर भारत के वाराणसी, लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में पहुंचने की संभावना है।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘पिछले तीन महीनों में थोक बाजार में टमाटर की कीमतें 1,400 प्रतिशत से अधिक बढ़कर रिकॉर्ड 140 रुपये ($ 1.69) प्रति किलोग्राम हो गई हैं।’ इसके लिए किसानों ने भारी बारिश, उच्च तापमान और फसल पर वायरस के प्रकोप सहित कारणों का हवाला दिया है।

---विज्ञापन---

RBI गवर्नर ने कही ये बात

मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के प्रमुख फैसलों की घोषणा करते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी और अनाज, दालों में बढ़ोतरी से मुद्रास्फीति बढ़ी। उन्होंने आगे कहा कि सब्जियों की कीमतों में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिल सकता है।

बता दें कि जून और जुलाई में टमाटर की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जिससे मुद्रास्फीति बढ़ गई। उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) और नेफेड (NAFED) टमाटर खरीद कर लोगों को सस्ते दर (Subsidised Tomatoes) पर बेच रही है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही है।

---विज्ञापन---

अभी कम नहीं होंगे रेट

कीमतें आम तौर पर अगस्त से कम हो जाती हैं, जब फसल बाजार में आती है, लेकिन इस साल, व्यापारियों को उम्मीद है कि अक्टूबर तक लागत ऊंची रहेगी क्योंकि आपूर्ति कम रहेगी। बता दें कि उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के निर्देश में 14 जुलाई से सब्सिडीज़ पर टमाटर बिक रही है। एनसीसीएफ (NCCF) वर्तमान में इन्हें 70 प्रति किलो प्रति किलो की दर पर बेच रही है, जबकि बाजार में यही टमाटर 200 रुपये के उपर बिक रही है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 10, 2023 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें