---विज्ञापन---

NHAI Toll Tax Notification: गाड़ी चलाने वालों के लिए खुशखबरी! सरकार ने घटाया टोल टैक्स, चेक करें नया टोल रेट

NHAI Toll Tax Notification: दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के लोगों के लिए राहत की खबर आई है। अगर आप पानीपत-रोहतक नेशनल से सफर करते हैं तो आपको डाहर गांव स्थित प्लाजा पर टोल देना होता है। हालांकि, अब आपको पहले जितना ज्यादा टैक्स नहीं देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस टोल प्लाजा पर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 27, 2023 14:28
Share :

NHAI Toll Tax Notification: दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के लोगों के लिए राहत की खबर आई है। अगर आप पानीपत-रोहतक नेशनल से सफर करते हैं तो आपको डाहर गांव स्थित प्लाजा पर टोल देना होता है। हालांकि, अब आपको पहले जितना ज्यादा टैक्स नहीं देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस टोल प्लाजा पर टोल की दरें कम कर दी हैं और नई दरें आज से लागू हो गई हैं।

डाहर टोल प्लाजा के प्रबंधक अभिषेक ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स की दरों में कमी की है और इसे 26 फरवरी से लागू कर दिया गया है। 1 अप्रैल 2022 को टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की गई थी, जिसका आम लोगों व किसानों ने कड़ा विरोध किया था।

---विज्ञापन---

और पढ़िएगाड़ी चलाने वालों के लिए खुशखबरी! सरकार ने घटाया टोल टैक्स, चेक करें नया टोल रेट

टोल टैक्स कम किया

इससे पहले संशोधित दरें शुक्रवार रात को जारी की गईं। नए रेट के मुताबिक अब पानीपत-रोहतक नेशनल हाईवे पर कार, जीप और वैन जैसे वाहनों का एक तरफ का किराया 60 रुपये और दोनों तरफ का किराया 90 रुपये होगा। जबकि पहले 100 और 155 रुपए देने पड़ते थे।

---विज्ञापन---

और पढ़िएनोट पर कुछ लिखा होने से क्या करेंसी अमान्य हो जाएगी? आरबीआई के आए नए दिशा-निर्देश चेक करें

कमर्शियल वाहनों को भी राहत मिली

एनएचएआई ने इस टोल से गुजरने वाले व्यवसायिक वाहनों को भी राहत दी है। पानीपत-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस टोल प्लाजा पर पहले हल्के वाणिज्यिक वाहनों और मिनी बसों को एक तरफ के लिए 160 रुपये और दोनों तरफ के लिए 235 रुपये देने पड़ते थे, जो अब घटकर एक तरफ के लिए 100 रुपये और दोनों तरफ के लिए 150 रुपये हो गए हैं। वहीं, बस और ट्रक चालकों को एक तरफ के लिए 320 रुपये और दोनों तरफ के लिए 480 रुपये देने होते थे, जो अब घटाकर 205 और 310 रुपये कर दिए गए हैं।

तीन एक्सल वाले व्यावसायिक वाहनों के दाम भी घटाए गए हैं। अब इन वाहनों को एक तरफ के लिए 225 रुपये और दोनों तरफ के लिए 340 रुपये देने होंगे। इसके अलावा जेसीबी और मल्टी एक्सल पर एक तरफ के लिए 325 रुपये और दोनों तरफ के लिए 490 रुपये टोल टैक्स देना होगा। इसके अलावा अन्य वाहनों के लिए भी नई टोल दरें जारी की गई हैं।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Feb 27, 2023 12:12 PM
संबंधित खबरें