---विज्ञापन---

नए टैक्‍स र‍िज‍िम में Middle Class की चांदी, कैसे अब आपको कम देना होगा टैक्‍स, यहां समझें पूरा गण‍ित

New Tax Regime in Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2024 पेश किया है, इसमें वित्त मंत्री ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है। यहां जानें कैसे अब कम टैक्स देना होगा।

Edited By : Amit Kumar | Updated: Jul 23, 2024 14:58
Share :

New Tax Regime in Budget 2024 :मोदी सरकार 3.0 में पहले बजट की घोषणा कर दी गई है। इस बजट में युवाओं, क‍िसानों के अलावा आम आदमी का भी ख्‍याल रखने की कोश‍िश की गई है। व‍ित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने ऐलान करते हुए नए टैक्‍स र‍िज‍िम में बड़े बदलाव क‍िए हैं। अगर आप भी कन्‍फ्यूज हैं क‍ि नए टैक्‍स र‍िज‍िम में क्‍या बदलाव हुए हैं और इससे आपको क्‍या लाभ म‍िलेगा तो चल‍िए हम आपको बताते हैं। सबसे पहले बात पुराने टैक्‍स र‍िज‍िम करते हैं, तो बता दें क‍ि इसमें कोई बदलाव नहीं क‍िया गया है।

मतलब साफ है क‍ि केंद्र सरकार पुरानी टैक्‍स व्‍यवस्‍था को जल्‍द से जल्‍द खत्‍म ही करना चाहती है। इसल‍िए उसमें कोई भी राहत नहीं दी गई है। अब बात नए टैक्‍स र‍िज‍िम की तो पहले समझते हैं क‍ि अब तक इसमें क्‍या व्‍यवस्‍था थी। नए टैक्‍स र‍िज‍िम में अब तक 6 स्‍लैब थे।

---विज्ञापन---
Slab  Income Tax Rates
तीन लाख तक   कोई टैक्स नहीं 
3 लाख से 6 लाख तक   5 प्रतिशत 
6 लाख से 9 लाख तक  10 प्रतिशत 
9 लाख से 12 लाख तक  15 प्रतिशत
12  लाख से 15 लाख तक  20 प्रतिशत
15 लाख से अधिक  30 प्रतिशत 

नए टैक्‍स र‍िज‍िम में स्‍लैब

नए टैक्‍स र‍िज‍िम में थोड़ा बदलाव क‍िया गया है और हालांक‍ि स्‍लैब को 6 ही रखा गया है।

Slab Income Tax Rates
0-3 लाख कुछ नहीं
3-7 लाख 5%
7-10 लाख 10%
10-12 लाख 15%
12-15 लाख 20%
15 लाख से अधिक 30%

आपको कैसे म‍िलेगा फायदा

नए टैक्‍स र‍िज‍िम में इस बार भी 3 लाख रुपये तक कोई टैक्‍स नहीं लागू क‍िया गया है, जो क‍ि पहले भी था। लेक‍िन दूसरे स्‍लैब में बदलाव हुआ है और 3 से 6 लाख के बजाय 3 से 7 लाख रुपये तक की आय को इस स्‍लैब में ल‍िया है। मतलब पहले 7 लाख रुपये की टैक्‍सेबल सैलरी पर आपको 10 फीसदी टैक्‍स देना पड़ता था, लेक‍िन अब आपको 5 प्रत‍िशत टैक्‍स ही देना होगा। इसी तरह पहले अगर सैलरी 9 लाख रुपये से ज्‍यादा होती थी तो आपको 15 फीसदी टैक्‍स देना पड़ता था, लेक‍िन अब 10 लाख रुपये तक की टैक्‍सेबल इनकम पर 10 प्रत‍िशत ही टैक्‍स देना होगा। कुल म‍िलाकर म‍िड‍िल क्‍लास को इस टैक्‍स र‍िज‍िम से फायदा म‍िलेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Union Budget 2024: बजट में कैंसर मरीजों के लिए बड़ा ऐलान, तीन दवाएं होंगी सस्ती

स्‍डैंडर्ड ड‍िडक्‍शन में भी छूट 

इसके अलावा आपको स्‍टैंडर्ड ड‍ड‍िक्‍शन का भी फायदा म‍िलेगा। स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन पहले 50 हजार रुपये थी जो अब बढ़कर 75,000 रुपये कर दी गई है।

HISTORY

Written By

Amit Kumar

First published on: Jul 23, 2024 01:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें