---विज्ञापन---

New Debit Credit Card Rules: बैंक ग्राहकों के लिए फायदे की खबर, RBI ने रखा कार्ड पोर्टेबिलिटी का प्रस्ताव, पढ़ें- डिटेल्स

New Debit Credit Card Rules: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड उपयोगकर्ताओं को अपना पसंदीदा कार्ड नेटवर्क चुनने की अनुमति देने वाला एक मसौदा नियम पेश किया है। यह कदम पूर्वनिर्धारित कार्ड नेटवर्क विकल्पों की वर्तमान की स्थिति को बदलेगा। एक बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jul 8, 2023 12:22
Share :

New Debit Credit Card Rules: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड उपयोगकर्ताओं को अपना पसंदीदा कार्ड नेटवर्क चुनने की अनुमति देने वाला एक मसौदा नियम पेश किया है। यह कदम पूर्वनिर्धारित कार्ड नेटवर्क विकल्पों की वर्तमान की स्थिति को बदलेगा।

एक बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक मसौदा नियम पेश किया है जो डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड उपयोगकर्ताओं को अपने पसंदीदा कार्ड नेटवर्क का चयन करने का अधिकार देगा। यह नियम मौजूदा स्थिति को बदलने की दिशा में एक कदम है। बता दें कि अब ग्राहक बैंकों की तरफ से मिलने वाले कार्ड खुच चुनेंगे कि उन्हें कौनसा कार्ड चाहिए। अभी क्या होता है कि कार्ड नेटवर्क विकल्प बैंकों और नेटवर्क के बीच समझौतों द्वारा पूर्व निर्धारित होते हैं। हालांकि, अब इस स्थिति को चुनौती दी गई है।

डेबिट, क्रेडिट कार्ड पर आरबीआई का मसौदा प्रस्ताव

RBI के ड्राफ्ट सर्कुलर के अनुसार, यह कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को कार्ड नेटवर्क के साथ किसी भी व्यवस्था या समझौता करने को रोकेगा। इससे होगा यह कि जब आप बैंक से कोई क्रेडिड या डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे तो आप किसी नेटवर्क का कार्ड लेना चाहते हैं, वो खुद निर्णय ले सकेंगे।

बैंक देंगे ग्राहकों को विकल्प

आरबीआई ने कहा कि यह देखा गया है कि कार्ड नेटवर्क और कार्ड जारीकर्ताओं (बैंक और गैर-बैंक) के बीच मौजूद व्यवस्था ग्राहकों के लिए विकल्प की उपलब्धता के लिए अनुकूल नहीं है। परिपत्र के मसौदे के अनुसार, ‘कार्ड जारीकर्ता अपने पात्र ग्राहकों को कई कार्ड नेटवर्कों में से किसी एक को चुनने का विकल्प प्रदान करेंगे। इस विकल्प का उपयोग ग्राहक या तो जारी होने के समय या उसके बाद किसी भी समय कर सकते हैं।’

कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी क्या है?

कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी से तात्पर्य उपभोक्ताओं की अपने कार्ड खातों को एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में ट्रांसफर करने की क्षमता से है। जैसे हम एक ही फोन नंबर रखते हुए अपने मोबाइल सेवा प्रदाताओं को बदल सकते हैं, कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी कार्डधारकों को एक अलग भुगतान नेटवर्क पर स्विच करते समय अपने मौजूदा कार्ड खाते, शेष राशि और क्रेडिट इतिहास को बनाए रखने की अनुमति देती है।

केंद्रीय बैंक ने 4 अगस्त तक ड्राफ्ट सर्कुलर पर हितधारकों की टिप्पणियां मांगी हैं। अधिकृत कार्ड नेटवर्क कार्ड जारी करने के लिए बैंकों/एनबीएफसी के साथ गठजोड़ करते हैं। MasterCard और Visa भारत में सबसे लोकप्रिय नेटवर्क में से हैं। भारत में अन्य अधिकृत कार्ड नेटवर्क में अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प, डायनर्स क्लब इंटरनेशनल और नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया – Rupay शामिल हैं।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Jul 08, 2023 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें