---विज्ञापन---

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट इतिहास रचने को तैयार, पहली फ्लाइट की सफलतापूर्वक हुई लैंडिंग

Navi Mumbai International Airport : स्ट्रेटेजिक तौर पर नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेहद महत्वपूर्ण है। छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ते यात्री और कार्गो यातायात के बोझ को कम करने के लिए इसका निर्माण किया जा रहा है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Dec 29, 2024 20:02
Share :
Navi Mumbai International Airport
Navi Mumbai International Airport

Navi Mumbai International Airport : अगले साल 2025 की शुरुआत में कमर्शियल लॉन्च से पहले नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) में रविवार को सफलतापूर्वक पहला कमर्शियल फ्लाइट वैलिडेशन टेस्ट हुआ। वैलिडेशन टेस्ट के दौरान इंडिगो एयरलाइन का A320 एयरक्राफ्ट सफलतापूर्वक रनवे पर उतरा।

भारत के विमानन क्षेत्र के नियामकों की उपस्थिति में एनएमआईए ने अपने पहले कमर्शियल उड़ान परीक्षण के साथ परिचालन में आने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। एनएमआईए के रनवे 08/26 पर इंडिगो एयरलाइंस का एक ए320 विमान सफलतापूर्वक उतरा। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंडिंग मील का पत्थर साबित हुआ।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : अडानी ग्रुप ने एविएशन सेक्टर में किया बड़ा समझौता, 400 करोड़ में खरीदेगी एयर वर्क्स इंडिया की 85 फीसदी हिस्सेदारी

उड़ान परीक्षण की हुई निगरानी

---विज्ञापन---

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), सीमा शुल्क, इमिग्रेशन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), महाराष्ट्र नगर एवं औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सिडको) की निगरानी में इस उड़ान का परीक्षण किया गया।इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) और अन्य प्रमुख हितधारकों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस उड़ान परीक्षण की निगरानी की गई थी।

नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए महत्वपूर्ण दिन

अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण बंसल ने कहा कि एनएमआईए के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि फ्लाइट की सफल लैंडिंग के बाद हम अब यह कह सकते हैं कि हम सुरक्षा के तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस एयरपोर्ट से परिचालन के एक कदम करीब हैं। इस ऐतिहासिक पल के लिए हम डीजीसीए और सभी एजेंसियों के आभारी हैं, जिसके चलते हम ये उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। अरुण बंसल ने कहा कि एनएमआईए विश्वस्तरीय विमानन सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में भी काम करता है।

अक्टूबर में उतरा था एयरफोर्स का विमान

आपको दें कि इंडियन एयरफोर्स (IAF) का एक विमान सफलतापूर्वक इसके दक्षिणी रनवे पर अक्टूबर में उतरा था। एयरपोर्ट पर मल्टी रोल टेक्टिकल एयरलिफ्टर (IAF C-295) ने उद्घाटन लैंडिंग की थी। कोरोना महामारी के दौरान अगस्त 2021 में इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और 2025 की शुरुआत में यह शुरू होने वाला है। अडानी ग्रुप के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डेवलपमेंट में यह एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका के अटॉर्नी Breon Peace का इस्तीफा, Adani पर लगाए थे आरोप

आर्थिक विकास में भी आएगी तेजी

नए एयरपोर्ट से यात्री और कार्गो ट्रैफिक का बोझ कम होगा, जिससे परिचालन अधिक सुगम और कुशल बनेगा। आर्थिक विकास में तेजी भी आएगी। स्थानीय उद्योगों, व्यापार, रियल एस्टेट और रोजगार के अवसरों में इसके निर्माण से तेजी आएगी। मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी इस एयरपोर्ट को मिलेगी, मुंबई और पुणे जैसे प्रमुख शहरों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी इस एयरपोर्ट को मिलेगी। नवी मुंबई जैसे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विकास होगा, जिससे मुंबई के मुख्य इलाकों पर जनसंख्या का दबाव कम होगा। मुंबई के मौजूदा एयरपोर्ट का दबाव में कमी आएगी, जिससे यात्रियों को फायदा होगा

 

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Dec 29, 2024 07:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें