Reliance Jio Coin: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो क्रिप्टो मार्केट में धूम मचाने की तैयारी में है। कंपनी ने क्रिप्टोकरेंसी बाजार और ब्लॉकचेन में कदम रख दिया है। भले ही कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ न कहा हो, लेकिन JioCoin के सामने आने के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि मुकेश अंबानी क्रिप्टो बाजार में क्रांति लाएंगे।
ऐसे मिलेगा फायदा
Jio ने पॉलीगॉन लैब्स के साथ साझेदारी में JioCoin लॉन्च किया है। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य ब्लॉकचेन और Web3 क्षमताओं के साथ JIo की पेशकशों को बढ़ाना है। जियो कॉइन एक रिवॉर्ड-आधारित टोकन है, जिसे यूजर्स Jio Platforms द्वारा तय किए गए विभिन्न मोबाइल या इंटरनेट बेस्ड ऐप से जुड़ने के लिए अर्जित कर सकते हैं। रिलायंस मोबाइल रिचार्ज, रिलायंस स्टोर पर शॉपिंग, जियोमार्ट और रिलायंस गैस स्टेशनों पर इस टोकन का फायदा मिलेगा।
भारत में बढ़ेगा इस्तेमाल
CoinDCX की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो कॉइन रिलायंस इंडस्ट्रीज की सबसे नई योजना है, जो ब्लॉकचेन तकनीक को भारत में लाएगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जियो कॉइन की लॉन्च से भारत में ज्यादा से ज्यादा लोग क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि रिलायंस ने अभी तक इस वर्चुअल कॉइन के आधिकारिक प्राइस का खुलासा नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान जताया गया है कि इसकी कीमत प्रति टोकन 43 रुपये ($0.50) हो सकती है।
यह भी पढ़ें – अब Crypto मार्केट में आएगी क्रांति: कीमत से लेकर इस्तेमाल तक, जानें Jio Coin की हर डिटेल
चलिए एक नजर डालते हैं कि इस प्राइस रेंज में क्रिप्टो मार्केट में जियो कॉइन की टक्कर किसके साथ होगी।
सोर्स: crypto.com