---विज्ञापन---

मुंबई में सितारों का महंगा आशियाना, ये हैं बॉलीवुड स्टार्स के Most Expensive Homes

Most expensive homes of Bollywood: शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन तक मुंबई स्थित आलीशान घरों में रहते हैं। इन स्टार्स के घरों की कीमत आसमान छू रही है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 16, 2025 12:56
Share :

Mumbai Real Estate: मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान पर हैं। हर कुछ दिन में यहां किसी न किसी बड़ी डील की खबर सामने आ ही जाती है। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, इसके अलावा यह फिल्मी दुनिया के सितारों का आशियाना भी है। इसी वजह से यहां घर खरीदना हर गुजरते दिन के साथ महंगा होता जा रहा है। आइए बॉलीवुड स्टार्स के कुछ सबसे महंगे घरों पर एक नजर डालते हैं।

शाहरुख खान का Mannat

शाहरुख खान मुंबई के बांद्रा इलाके में रहते हैं। उनका घर ‘मन्नत’ बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे महंगे रेजिडेंस में शुमार है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Mannat की कीमत 200 करोड़ रुपये के आसपास है और उसके बाहर हमेशा शाहरुख के चाहने वालों की भीड़ लगी रहती है। मन्नत 27,000 स्क्वायर फीट में फैला है। इसकी इंटीरियर डिजाइनर शाहरुख की वाइफ गौरी खान हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Stress-Free Retirement के लिए इस कपल ने निकाला नायाब तरीका, अब चैन से कट रही जिंदगी

सलमान खान का Arpita Farms

वैसे तो सलमान खान का घर मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में है। लेकिन उन्होंने पनवेल में एक फार्म हाउस भी बनाया है, जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। 150 एकड़ में फैले इस फार्म हाउस में 5 घोड़े सहित कई जानवर भी रहते हैं। बॉलीवुड के भाईजान ने इसका नाम अपनी बहन अर्पिता के नाम पर रखा है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

अमिताभ बच्चन का Jalsa

अमिताभ बच्चन जुहू इलाके में स्थित ‘जलसा’ में रहते हैं। ये दो मंजिला घर करीब 10 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है और इसकी कीमत 120 करोड़ रुपये के आसपास है। ये आलीशान बंगला अमिताभ को 1982 में तोहफे में मिला था। दरअसल, बिग बी की फिल्म सत्ते पे सत्ता की कामयाबी के बाद फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने उन्हें ये बंगला गिफ्ट में दिया था।

यह भी पढ़ें – Nathan Anderson ने बताया फ्यूचर प्लान, Hindenburg Research बंद करने की टाइमिंग पर सवाल

दीपिका-रणवीर का आशियाना

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का बंगला मुंबई के बांद्रा में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सागर रेशम बिल्डिंग के चार फ्लोर – 16, 17, 18 और 19 दीपिका-रणवीर के नाम हैं। 11,266 स्क्वायर फीट के इस बंगले की कीमत 119 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें – क्या वाकई Shah Rukh Khan और Salman Khan के Bodyguard कमाते हैं करोड़ों?

शिल्पा शेट्टी का Kinara

शिल्पा शेट्टी का बंगला ‘किनारा’ जुहू इलाके में समुद्र किनारे बना है। शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इस बंगले में रहते हैं। स्विमिंग पूल, जिम, गार्डन, बार सहित कई सुविधाओं से लैस इस बंगले की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है।

ऋतिक रोशन का पेंटहाउस

ऋतिक रोशन अंधेरी स्थित एक पेंटहाउस के मालिक हैं। तीन फ्लोर- 14, 15 और 16 वाला उनका पेंटहाउस अपार्टमेंट 38000 स्क्वायर फीट में फैला है। इसकी कीमत 100 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है।

यह भी पढ़ें – Danny Denzongpa ने कैसे खड़ी की देश की तीसरी सबसे बड़ी Beer कंपनी? दिलचस्प है माल्या से ‘लड़ाई’ का किस्सा

अजय देवगन का Shivshakti

अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ जुहू इलाके में रहते हैं। उनका आलीशान घर ‘शिवशक्ति’ 5310 स्क्वायर फीट में फैला है। कीमत की बात करें तो ‘शिवशक्ति’ की कॉस्ट आज के समय में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा है। घर में स्विमिंग पूल, जिम, गार्डन, लाइब्रेरी, और स्पोर्ट्स रूम भी है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 16, 2025 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें