MMTC share price: केंद्र सरकार 2 सरकारी कंपनी MMTC, STC के साथ PEC को बंद कर सकती है। रिपोर्ट्स कि मानें तो कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल आने वाली 23 अक्टूबर को एक मीटिंग करने जा रहे हैं, जिसमें इन कंपनियों के भविष्य पर चर्चा हो सकती है। इसके बाद ही MMTC के शेयर एक दम से धड़ाम हो गए हैं। 17 अक्टूबर के शेयर का भाव 87 रुपए था, जो अब 70.60 रुपए पर आ गया है।
MMTC shares trading at ₹70.60 down 9.95% today!
---विज्ञापन---MMTC shares decline for the second consecutive session following a 49% rally in the past five sessions. #MMTC #StockMarket #Sharemarket pic.twitter.com/jw1XcZ1Wbi
— Benzinga India 🇮🇳 (@BenzingaIndia) October 19, 2023
---विज्ञापन---
कैनालाइजिंग का छीन लिया था दर्जा
दरअसल सरकार ने पिछले साल इन 3 सरकारी कंपनियों से कैनालाइजिंग का दर्जा छीन लिया था। और तब से ये खबरे मार्केट में आना शुरू हो गईं थीं। पहले आप जान लें कि ये कैनलाइजिंग का मतलब क्या होता है। इसका मतलब होता है जिसमें सरकरा कंपनी को किसी खास फील्ड में इंपोर्ट और एक्सपोर्ट के अधिकार देती है। कैनलाइजिंग का दर्जा गया तो ये अधिकार भी खत्म।
यह भी पढ़ें – New IMPS Transfer Rule: बस 1 क्लिक में भेजें 5 लाख रुपए, RBI लाई नई पॉलिसी
MMTC का क्या है काम
MMTC की बात करें तो ये कंपनी हाई क्वालिटी की मैग्नीज एस्क, क्रोम एस्क के साथ दूसरे कीमती धातु के इंपोर्ट के लिए एक कैनलाइजिंग एजेंसी थी। ये कंपनी कॉमर्स मिनिस्ट्री के तहत आती है। मिनिस्ट्री ने कुछ समय पहले संकेत दिया था कि कहीं ना कहीं ये कंपनी आने वाले समय में बंद हो सकती है।
OFS नहीं हो पाया सफल
रिपोर्ट्स हैं कि इससे पहले ओएफएस के माध्यम से अपनी हिस्सेदारी को मंजूरी दी थी। पर OFS सक्सेस नहीं हो पाया। MMTC के शेयर ने पिछले 6 महीने में 137 फीसदी का रिटर्न दिया है। अब करोड़ों शेयर धारकों की नजर आने वाली 23 अक्टूबर की इस मीटिंग पर टिकी हुई है। इस दिन MMTC का भविष्य तय होने की उम्मीद है।