Jayshree Ullal Net Worth: वो जमाने गए जब टेक्नोलॉजी और कॉर्पोरेट जगत में महिलाओं की हिस्सेदारी बेहद कम थी. अब धीरे-धीरे महिलाएं इस क्षेत्र में भी अपनी योग्यता साबित र रही हैं और जयश्री उल्लाल का नाम इस क्षेत्र में सबसे ऊपर आ गया है. हरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 (Hurun India Rich List 2025) के अनुसार, अरीस्ता नेटवर्क्स की सीईओ जयश्री उल्लाल अब भारत की सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर (richest Indian manager) बन गई हैं.
जानें कौन है जयश्री उल्लाल
जयश्री उल्लाल का जन्म लंदन में हुआ और उनकी परवरिश नई दिल्ली में हुई. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री और सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की. वह 2008 से अरिस्टा नेटवर्क्स (Arista Networks) की सीईओ और प्रेसिडेंट हैं और उन्होंने इस कंपनी को सिलिकॉन वैली की प्रमुख नेटवर्किंग कंपनियों में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
सत्य नडेला और संदर पिचाई से ज्यादा हैं अमीर
उन्होंने 50,170 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है. यानी देखा जाए तो माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई जैसी मशहूर हस्तियों से भी ज्यादा है. हुरुन रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की कुल संपत्ति 9,770 करोड़ रुपये है, जो जयश्री उल्लाल की तुलना में काफी कम है. सुंदर पिचाई इस सूची में 5,810 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर हैं. पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई 5,130 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ आठवें स्थान पर हैं.
जयश्री उल्लाल बनी महिलाओं के बढ़ते प्रभाव का प्रतीक
हुरुन लिस्ट के अनुसार, जयश्री उल्लाल न केवल एक प्रोफेशनल मैनेजर हैं, बल्कि वे भारत की सबसे अमीर महिलाओं (richest Indian woman) में से भी हैं. उन्होंने नायका की फाल्गुनी नायर और जोहो की राधा वेम्बु को भी पीछे छोड़ दिया है. इस उपलब्धि ने उन्हें ग्लोबल टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में महिलाओं के बढ़ते प्रभाव का प्रतीक बना दिया है.
जयश्री ने कैसे बढ़ाई अपनी नेटवर्थ
उनकी भारी भरकम नेटवर्थ (Jayshree Ullal net worth 2025) का मुख्य कारण अरिस्टा नेटवर्क्स में उनकी 3 प्रतिशत हिस्सेदारी और कंपनी की शानदार ग्रोथ है. फोर्ब्स के अनुसार, 2024 में अरिस्टा नेटवर्क्स की वैल्यू बढ़कर 7 बिलियन डॉलर हो गई, जिससे जयश्री उल्लाल की नेटवर्थ (richest Indian-origin woman in the US) में भी काफी बढ़ोतरी हुई. अरिस्टा नेटवर्क्स सिलिकॉन वैली की सबसे सफल नेटवर्किंग कंपनियों में से एक बन गई है और जयश्री उल्लाल के नेतृत्व में इसने ग्लोबल टेक्नोलॉजी मार्केट में एक मजबूत स्थिति हासिल की है.