LPG Price Hike: सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट भी बढ़ चुके हैं। केंद्र सरकार की ओर से एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट बढ़ाने का ऐलान किया गया है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक 8 अप्रैल, मंगलवार को घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसका असर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों पर भी पड़ेगा। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को घरेलू गैस के लिए कितने रुपये देने होंगे?
सभी के लिए बढ़े एलपीजी गैस की कीमत
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। सब्सिडी पाने वाले और नॉन-सब्सिडी ग्राहकों के लिए एलपीजी सिलेंडर महंगा कर दिया गया है। वर्तमान में भारत के लगभग 32.94 करोड़ एक्टिव घरेलू एलपीजी गैस का इस्तेमाल करने वाले हैं जिनमें करीब 10.33 करोड़ यूजर्स पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं।
उज्ज्वला योजना के सिलेंडर भी हुए महंगे
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर की कीमत बढ़ चुकी है। एलपीजी सिलेंडर के लिए PMUY के लाभार्थियों को 503 रुपये की जगह 553 रुपये देने होंगे।
नॉन-सब्सिडी सिलेंडर की नई कीमत
नॉन-सब्सिडी वालों के लिए भी घरेलू सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ है। ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए 803 रुपये की जगह 853 रुपये चुकाने होंगे। केंद्रीय मंत्री के अनुसार हर 2-3 सप्ताह में गैस सिलेंडर के रेट की समीक्षा की जाती है। गैस सिलेंडर के रेट बढ़ने से पेट्रोल और डीजल के खरीदारों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
CNG की कीमत में बढ़ोतरी
जानकारी के लिए बता दें कि एलपीजी से पहले सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में सीएनजी के रेट में 1 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़े हैं। जबकि, अन्य शहरों में सीएनजी की कीमत में 3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।
ये भी पढ़ें- CNG Price Hike: अरे बाप रे! 9 महीने बाद इतनी महंगी हो गई सीएनजी, जानें नए रेट
कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता
1 अप्रैल 2025 को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी। इस दौरान घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। जबकि, 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर 41 रुपये सस्ता किया गया था। इसके बाद 19 किलो के एलपीजी गैस की कीमत 1,803 रुपये से 1,762 रुपये की गई।