---विज्ञापन---

बिजनेस

इस CEO की नेटवर्थ है 887739956 रुपये, फिर भी पत्नी को नहीं ले जाता छुट्टियों पर; नेटिजन्स में छिड़ गई बहस

Alpha AI के CEO की पोस्‍ट इंटरनेट पर वायरल हो रही है और लोग इस बात पर बहस कर रहे हैं क‍ि इतने नेटवर्थ के वाबजूद कोई अपने पर‍िवार के साथ इतनी कंजूसी कैसे कर सकता है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 2, 2025 07:34

नई द‍िल्‍ली. सैन फ्रांसिस्को के एक सीईओ की पोस्ट पर विवाद हो गया है, क्योंकि उनके पास रिटायरमेंट फंड में लगभग 10 मिलियन डॉलर होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी पत्नी को छुट्टियों पर ले जाने से मना कर दिया.

अल्फा AI के संस्थापक और सीईओ केविन झू ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनके 401(k) अकाउंट में 9.8 मिलियन डॉलर हैं, लेकिन उनके पास तुरंत इस्तेमाल के लिए बहुत कम कैश है, यानी उनके चेक अकाउंट में सिर्फ 3,000 डॉलर और सेविंग्स में सिर्फ 296 डॉलर हैं. अपने X बायो में उन्होंने खुद को 10.9 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ वाला, स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट बताया है.

---विज्ञापन---

401(k) क्या है?
401(k) अमेरिका में एम्प्लॉयर का एक रिटायरमेंट सेविंग प्लान है. यह कर्मचारियों को अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा लंबे समय के लिए निवेश करने की सुविधा देता है. एम्प्लॉयर अक्सर इसमें मैचिंग कॉन्ट्रिब्यूशन देते हैं. हालांकि, 401(k) में जमा फंड को आसानी से निकाला नहीं जा सकता; रिटायरमेंट की उम्र से पहले पैसे निकालने पर आमतौर पर जुर्माना लगता है.

वायरल पोस्ट क्या है?
एक्सू ने अपने फाइनेंस का ब्यौरा X पर शेयर किया, जिसमें लिखा था: “401k $9.8 मिलियन. चेक अकाउंट में $3000. सेविंग $296.” उन्होंने आगे लिखा: “पत्नी: चलो छुट्टियों पर चलते हैं? मैं: नहीं, हमारे पास पैसे नहीं हैं. कुछ लोग ही इसे समझ सकते हैं.”

---विज्ञापन---

कुछ लोग रिटायरमेंट की जमा पूंजी की तरलता की समस्या से सहमत थे, जबकि दूसरों ने एक करोड़पति के ‘गरीब’ होने का दावा करने को लेकर मजाक उड़ाया. एक यूजर ने उन्हें अपनी पत्नी का ख्याल रखने की सलाह दी. उन्होंने जवाब दिया, “आज मैं उसे बॉबा पिलाऊंगा.”

First published on: Oct 02, 2025 07:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.