Cash Keeping Limit At Home: हाल ही में एक पान मसाला बेचने वाले के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी तो घर में इतना खजाना मिला कि आयकर विभाग भी हक्का-बक्का रह गया। छापेमारी 29 फरवरी को हुई थी लेकिन खजाना खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। ऐसे में सवाल उठता है कि हमें घर में आखिर कितना कैश रखना चाहिए और क्या कहता है कानून।
आए दिन लोग इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में हद से ज्यादा नकद देखते हैं। अब सवाल उठता है कि घर में कैश रखने का नियम क्या है?
क्या कहता है आयकर विभाग?
इसके जवाब में बताएं तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक एक व्यक्ति घर में कितना भी नकद रख सकता है और इसपर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं है। हालांकि, अगर कोई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच के घेरे में आ जाए तो यह बताना होगा कि वह कैश कहां से आया? व्यक्ति के पास उस पैसे का अगर लीगल सोर्स है तो उससे जुड़े डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे। अगर पैसा अवैध पाया गया तो व्यक्ति की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
नहीं दे पाए सही जानकारी तो ऊपर से और पैसा देना पड़ेगा
अगर घर पर रखे कैश की व्यक्ति सही जानकारी नहीं देता है तो उसकी मुश्किलें काफी हद तक बढ़ सकती हैं। ऐसा होने पर भारी जुर्माना देना पद सकता है। घर से जितना नकद मिला है उसके 37% तक टैक्स लगाया जा सकता है। मतलब घर से मिला कैश तो जाएगा ही बल्कि ऊपर से 37 परसेंट तक का पैसा और भरना पड़ेगा।
तंबाकू कारोबारी के पास से मिला कितना खजाना?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने केके मिश्रा (जो बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है) पर 100 करोड़ के आयकर टैक्स की चोरी करने का आरोप लगाया है। कागजों में कंपनी का टर्नओवर 20-25 करोड़ दिखाया गया, जबकि टर्नओवर करीब 100 से 150 करोड़ रुपये का है। केके मिश्रा पर आरोप है कि वह दूसरी कंपनियों को कच्चा माल सप्लाई करने की आड़ में टैक्स और GST की चोरी कर रहा है। उसकी कंपनी बिना किसी डॉक्यूमेंट के तंबाकू और पान मसाला बेचती है। छापामारी के दौरान आयकर टीमों ने केके मिश्रा के बैंक खातों की डिटेल जब्त की है। कंपनी से जुड़े डॉक्यूमेंट, हार्ड डिस्क और लैपटॉप जब्त किए हैं।
Ground Report: IT Raid at the premises of Tobacco businessman K K Mishra
The income tax department is conducting raids at the premises belonging to Kanpur based Tobacco firm Banshidhar Group
Today is the third day of the Income Tax Raid at the house of Shivam Mishra who is… pic.twitter.com/Mlv0W76TFc
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) March 2, 2024
अब तक क्या-क्या मिला?
- 7 करोड़ कैश, 3 करोड़ के गहने
- डायमंड की लगभग 5 घड़ियां, जिनकी कीमत करीब 12 करोड़
- मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी, फेरारी समेत 60 करोड़ से ज्यादा की कारें
- 16 करोड़ की रोल्स रॉयस कार बेटे शिवम के घर से मिली