Jio New Plan: रिलायंस जिओ वो कंपनी है जो अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स लाती रहती है। फेस्टिव सीजन में तो जिओ एक कदम आगे बढ़ जाती है। ऐसे में एक बार फिर से ग्राहकों को सौगात देने के लिए कंपनी ने शानदार प्लान बनाया है, जिसे देखकर एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की नींद उड़ सकती है। चलिए बताते हैं आपको कि जिओ किस प्लान के साथ आने वाले हफ्तों में मार्केट के अंदर उतरने वाली है।
कॉलिंग यूजर्स के लिए आ गए मजे
दरअसल अभी तक टेलीकॉम सेक्टर में कंपनियां अपने प्लान कॉलिंग और नेट के साथ उतारती हैं। यानी अगर किसी को केवल कॉल के लिए रिचार्ज करना है तो उसे साथ में इंटरनेट भी मिलता था। मान लीजिए, आपके पास कीपैड फोन है और आपको इंटरनेट का काम नहीं करना है, आपको केवल बात के लिए कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल करना है, तो उसके लिए अभी तक कोई प्लान नहीं था। लेकिन रिपोर्ट हैे कि आने वाले हफ्तों में जिओ केवल कॉलिंग का प्लान मार्केट में लॉन्च करने वाली है, जो मौजूदा प्लान से काफी सस्ता रहेगा।
50 फीसदी सस्ता रह सकता है प्लान
प्लान की कीमत की बात करें तो ये 70 से 80 रुपए प्रति महीने का हो सकता है। महीने की बात करें तो ये 28 दिन का होगा। अभी 149 रुपए का कम से कम रिचार्ज ग्राहकों को करना पड़ता है। इसके बाद एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को झटका लगना तय है, क्योंकि दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को जोड़ने के लिए हर कदम पर कोशिश कर रही हैं। लेकिन इसी बीच जियो कुछ ना कुछ खास ऑफर लेकर आ जाती है, जिससे फिर ये कंपनियां पीछे रह जाती हैं।
यह भी पढ़ें- दिवाली बाद कैसा रहेगा सोने का हाल, कीमतों में तेजी के हैं आसार?
हाथों हाथ बिकेगा ये प्लान
मिंट की खबर के अनुसार ये प्लान दिसंबर की आखिरी हफ्ते में कंपनी लॉन्च कर सकती है। यानी नए साल पर ग्राहकों को मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ फिर से तोहफा देने जा रही है। इतना भी साफ है कि इस प्लान के आते ही ग्राहक इसे हाथों-हाथ लेंगे। आंकड़ों की बात करें तो 10 से 15 फ़ीसदी लोग अभी भी कीपैड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वही 50 से 55 फ़ीसदी लोग स्मार्टफोन पर हैं।