---विज्ञापन---

Israel-Hamas: इन कंपनियों के लिए हैं शेयर, तो रहें सावधान, दिख सकता है भारत पर असर

Israel-Hamas impact on Stock Market: इन कंपनियों के शेयर पर Israel-Hamas के युद्ध का असर देखने के लिए मिल सकता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 10, 2023 11:27
Share :
Israel-Hamas impact on Share Market, sensex, sensex today, bse sensex live, stock market,
Photo Credit: Google

Israel-Hamas impact on Stock Market: इस समय भारतीय शेयर बाजार में एक चिंता नजर आ रही है। चिंता इस बात की कि Israel-Hamas के युद्ध का असर भारतीय बाजार में क्या पड़ सकता है। साथ में सभी निवेशक ये जानना चाह रहे हैं कि वो कौन से शेयर हैं, जिन पर अलर्ट रहा जाए। अभी के समय में खरीदने की सोच रहे हैं तो रुक जाएं, या लिए हुए हैं तो क्या प्लानिंग रह सकती है। कल के शेयर बाजार में 400 अंक की गिरावट देखी गई थी। हालांकि आज बाजार की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर हुई। लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है।

भारत और इजरायल के बीच में व्यापार मजबूत

देखिए भारत और इजरायल के बीच में व्यापार के काफी अच्छे रिलेशन हैं। दोनों देशों के बीच में आयात और निर्यात अच्छे खासे लेवल पर होता है। भारत की कई कंपनियां इजरायल में अपना बिजनेस कर रही हैं। इसलिए अगर ये मामला और आगे बढ़ गया तो ऐसे में पूरे विश्व में इस युद्ध का प्रभाव देखने को मिलेगा ही। पहले ही विश्व महंगाई और बढ़ती ब्याज दर से परेशान है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – ये 5 बातें दिलाएंगी Festive Sale में फायदा, हजारों की होगी बचत ही बचत, जल्द करें ये काम

बाजार की बदल सकती है सोच

कच्चे तेल की सप्लाई अभी से महंगी होना शुरू हो गई है। इससे निवेशक अब डॉलर और सोने की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। यानी इस सेक्टर में भी तेजी देखी जा रही है। इसलिए भारत भी बचता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। एक बात हम आपको यहां ये साफ कर दें कि बाजार सोच पर चलता है। अगर निवेशकों के मन में डर बैठ गया, और बिकवाली शेयरों की शुरू हो गई, तो एक बड़ी समस्या भारतीय शेयर बाजार में देखी जा सकती है।

---विज्ञापन---

इन कंपनियों पर पड़ सकता है असर

भारत इजरायल को इंजीनियरिंग के साथ टेक्नोलॉजी, मेडिकल फैसेलिटी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट में एक्सपोर्ट करता है। यानी मोटामोटी कहा जा सकता है कि इन सेक्टर से जुड़ी कंपनियां अभी अलर्ट को मोड में होंगी। युद्ध को देखकर लग रहा है कि ये कई दिनों तक चल सकता है। इसलिए कह सकते हैं कि लॉन्ग टर्म में भारत पर इसका बुरा असर देखने के लिए मिलेगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 10, 2023 11:27 AM
संबंधित खबरें