IRCTC Tour Package: घूमना-फिरना हर किसी को पसंद होता हैं लेकिन कई बार पैसों की कमी के चलते प्लान कैंसिल हो जाते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे अब आपके लिए एक जबरदस्त प्लान लेकर आया है और वो भी काफी कम कीमत में। आज हम आपको आईआरसीटीसी का एक बहुत ही सस्ता टूर प्लान बताने जा रहे हैं जो 7 रात और 8 दिन का है। इस टूर पैकेज में कांगड़ा, धर्मशाला, कटरा और अमृतसर जाने और आने दोनों के खर्च के अलावा खाने-पीने की सुविधाएं दी जाएंगी। आइए कांगड़ा से लेकर अमृतसर तक घूमने के इस सस्ते टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।
क्या है टूर पैकेज?
बता दें कि आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस टूर पैकेज की जानकारी NCH29 कोड के साथ दी गई है। आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों को ये टूर केवल 21,205 में करा रहा है। जहां पर आप इन चारों जगह के प्रसिद्ध मंदिर से लेकर वहां के पहाड़ और झीलों का मजा ले पाएंगे।
कितने रुपये का है पैकेज?
आईआरसीटीसी का ये टूर प्लान 10 दिनों के लिए है, लेकिन वहां रूम में ठहरने के हिसाब से पैकेज की कीमत अलग-अलग है। अगर आप लीन सीजन में जाना चाहते हैं और वहां अकेले रुकना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 32,590 रुपये चुकाने होंगे। वहीं अगर दो लोग एक ही कमरे में ठहरते हैं तो इसके लिए उन्हें 17010 का भुगतान करना होगा।
इसके अलावा एक साथ अगर तीन लोग एक ही कमरे में रुकते हैं तो इसके लिए 13,240 रुपये है। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ 8,850 रुपये है और 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 7,860 रुपये का चार्ज लगेगा।
ये भी पढ़ें- IRCTC पोर्टल पर ट्रेन टिकट बुक करें और बाद में करें पेमेंट, यहां जानिए-कैसे
वहीं अगर आप पीक सीजन में जाना चाहते हैं तो इसके लिए अलग चार्च है। पीक सीजन में अगर आप वहां अकेले रुकना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 52,730 रुपये चुकाने होंगे। वहीं अगर दो लोग एक ही कमरे में ठहरते है तो इसके लिए 27,255 का भुगतान करना होगा।
इसके अलावा एक साथ अगर तीन लोग रुकते हैं तो 21,455 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ 14,805 रुपये, जबकि 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 12,730 रुपये का चार्ज लगेगा।
ये भी पढ़ें- Indian Railway Ticket: QR कोड और UPI पेमेंट से बुक करें ट्रेन टिकट