---विज्ञापन---

बिजनेस

5 साल से कम उम्र के बच्चों के ल‍िए IRCTC ने बदले न‍ियम! क्‍या अब फ्री में ट्रेन से यात्रा नहीं कर पाएंगे आपके लाडले? जानें

नए नियमों के अनुसार, यात्रियों को बच्चे की उम्र, सीट ऑप्‍शन और किराया श्रेणी पर अधिक ध्यान देना होगा. ऐसा नहीं करने पर टिकट रद्द हो सकता है या जुर्माना लग सकता है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 13, 2025 08:47

Indian Railway New rule: ट्रेन में बच्चों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी अपडेट. खबरों के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब 5 साल से कम उम्र के बच्चे बिना टिकट के यात्रा कर सकते हैं, लेकिन इसमें एक शर्त है. अगर आप अपने बच्चे के लिए अलग सीट या बर्थ चाहते हैं, तो आपको पूरा किराया देना होगा.

बता दें क‍ि पहले कई लोग इस बात को लेकर असमंजस में रहते थे कि बच्चों के लिए टिकट कैसे बुक करें, आधा किराया कब लागू होगा और “नो सीट/नो बर्थ (NOSB)” विकल्प का क्या मतलब है. IRCTC ने अब इन सभी नियमों को स्पष्ट कर दिया है ताकि यात्रियों को बुकिंग के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो.

---विज्ञापन---

15 नवंबर से बदल जाएंगे टोल प्लाजा के न‍ियम, ये गलती की तो देना होगा दोगुना टोल

ये जरूरी बातें समझें :
नए नियमों के तहत, यात्रियों को बच्चे की उम्र, सीट के विकल्प और किराया श्रेणी पर ज्‍यादा यादा ध्यान देना होगा – अन्यथा, टिकट रद्द हो सकता है या जुर्माना लग सकता है.
यात्रियों के लिए बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने बच्चों के टिकट के लिए विशिष्ट आयु-आधारित नियम निर्धारित किए हैं.
अगर आपका बच्चा 5 साल से कम उम्र का है, तो उसे बिना टिकट के यात्रा करने की अनुमति है – लेकिन केवल तभी जब आप उसके लिए अलग सीट या बर्थ की मांग न करें.

---विज्ञापन---

Petrol Diesel Price: आज क‍ितना बदल गया पेट्रोल-डीजल का दाम, जानें आपके शहर में तेल का भाव

अगर बच्चा आपकी गोद में यात्रा करता है, तो टिकट की आवश्यकता नहीं है. हालांकि, अगर आप बच्चे के लिए अलग सीट या बर्थ चाहते हैं, तो आपको पूरा वयस्क किराया देना होगा.
5 से 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए, नियम थोड़ा अलग है.
अगर इस आयु वर्ग के किसी बच्चे को अलग बर्थ या सीट की आवश्यकता नहीं है (यानी, आप “नो सीट/नो बर्थ – NOSB” विकल्प चुनते हैं), तो उन्हें आधे टिकट पर यात्रा करने की अनुमति है.
अगर आप उसी बच्चे के लिए अलग बर्थ चाहते हैं, तो आपको पूरा वयस्क किराया देना होगा.
12 साल से ज्‍यादा उम्र के बच्चों को भारतीय रेलवे द्वारा पूर्ण वयस्क माना जाता है, और उनके टिकट का किराया नियमित वयस्क यात्रियों के समान ही होता है.
बुकिंग करते समय बच्चे की सही उम्र दर्ज करना और उपयुक्त सीट विकल्प चुनना बेहद जरूरी है, वरना टिकट रद्द हो सकता है या जुर्माना लग सकता है.
यह ध्यान रखना जरूरी है कि जो लोग बच्चों के साथ ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें टिकट बुक करते समय अपने बच्चे की सही उम्र दर्ज करनी होगी. अगर वे गलती से IRCTC वेबसाइट या ऐप पर गलत उम्र दर्ज कर देते हैं, तो टिकट बाद में अमान्य माना जा सकता है.

First published on: Nov 13, 2025 08:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.