---विज्ञापन---

Indian Railways: क्या ट्रेन की टिकट बुकिंग काउंटर अब हो जाएंगे बंद? भारतीय रेलवे ने स्पष्ट की स्थिति

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने गुरुवार को उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि ट्रेन टिकट आरक्षण काउंटर को खत्म कर दिया जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्विटर पर कहा कि रेलवे द्वारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है और ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। रेलवे की […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 2, 2024 23:09
Share :

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने गुरुवार को उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि ट्रेन टिकट आरक्षण काउंटर को खत्म कर दिया जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्विटर पर कहा कि रेलवे द्वारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है और ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

रेलवे की ओर से इस स्पष्टीकरण से पहले अन्य चीजों पर भी स्पष्ट किया गया। भारतीय रेलवे ने इससे पहले कहा था कि ट्रेन से यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट की बुकिंग के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

---विज्ञापन---

रेल मंत्रालय की 6 मार्च, 2020 को एक अधिसूचना में कहा गया है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे मुफ्त में यात्रा करेंगे। हालांकि, रेलवे ने कहा कि ऐसे में अलग से बर्थ या सीट (चेयर कार में) नहीं दी जाएगी। कहा गया कि यात्री टिकट खरीद सकते हैं यदि उन्हें अपने 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए बर्थ/सीट की आवश्यकता है। उस स्थिति में, सामान्य किराया ही लिया जाएगा।

हाल ही में ऐसा दावा किया जा रहा था कि भारतीय रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट बुकिंग के संबंध में नियम बदल दिया है। इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अब एक से चार साल की उम्र के बच्चों को ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट लेना होगा। इसपर बात करते हुए रेलवे ने इन दावों को भ्रामक बताया। कहा कि भारतीय रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकटों की बुकिंग के संबंध में कोई बदलाव नहीं किया है।

---विज्ञापन---

(Xanax)

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 19, 2022 12:39 PM
संबंधित खबरें