---विज्ञापन---

Indian Railway: कोहरे के चलते आज नहीं चलेंगी 30 से ज्यादा ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

Indian Railway: देशभर में सर्दी का असर दिखने लगा है। देश के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में कोहरे के चलते रेलवे ने आज कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 26, 2024 09:42
Share :
Indian Railway
Photo Credit- Meta AI

Indian Railway: सर्दी के मौसम में देशभर में सुबह शाम घना कोहरा देखने को मिल रहा है। कोहरे और प्रदूषण का असर रेल यात्रा पर भी दिखाई दे रहा है। जिसके चलते भारतीय रेलवे रोज कई ट्रेनों का संचालन रोक रहा है। IRCTC ने कोहरे के चलते 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के संचालन के समय में बदलाव और कई को डायवर्ट किया गया है। यहां उन ट्रेनों की लिस्ट देखिए कौन-कौन सी ट्रेनों का आज संचालन नहीं किया जाएगा।

रेलवे के 18 जोन में से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले 4 जोन हैं। जिसमें दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद को कवर करने वाला नॉर्दर्न जोन शामिल हैं। ट्रेनों को कैंसिल करने के अलावा कई ट्रेनों की स्पीड कम की गई है। इसमें कई ऐसी ट्रेन भी हैं जो कोहरे के अलावा निर्माण के काम की वजह भी कैंसिल की गई हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Indian Railway: कोहरे और मेंटेनेंस के कारण आज 30 ट्रेनें कैंसिल! लिस्ट देखकर ही घर से निकलें

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या- 12536, रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल (26 और 29 नवंबर को कैंसिल रहेंगी)
ट्रेन संख्या- 22867, दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस कैंसिल (26 और 29 नवंबर को कैंसिल रहेंगी)
ट्रेन संख्या- 22868, निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल (27 और 30 नवंबर को कैंसिल रहेंगी)
ट्रेन संख्या- 05755, चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसिल (26, 28 और 30 नवंबर को कैंसिल रहेंगी)
ट्रेन संख्या- 06617,कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल कैंसिल (23 और 30 नवंबर को कैंसिल रहेंगी)
ट्रेन संख्या- 06618,चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल कैंसिल (24 नवंबर से 01 दिसंबर को कैंसिल रहेंगी)

---विज्ञापन---

अन्य कौन सी ट्रेनें हुईं कैंसिल?

ट्रेन संख्या- 18234, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 18233, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 18236, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 18235, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 02 दिसंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 11265, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 11266, अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 24 नवंबर से 01 दिसंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 18247, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 18248, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 01 दिसंबर तक कैंसिल

ये भी पढ़ें: Greater Noida तक जाएगी Delhi Metro! जानें कौन-कौन से नए स्टेशन होंगे शामिल?

HISTORY

Written By

Shabnaz

First published on: Nov 26, 2024 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें