---विज्ञापन---

ट्रेन में सीट बदलना भी है कानूनी जुर्म! रेल में यात्रा करने से पहले जानें खास 4 नियम

Indian Railway Rules: ट्रेन में किसी के साथ सीट बदलना भी आपको भारी पड़ सकता है। भारतीय रेलवे के कई नियम का उल्लंघन करना कानूनी जुर्म माना जाता है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 18, 2023 17:07
Share :
railway rules for passengers, indian railways rules for passengers, railway rules pdf, Indian railways rules pdf, indian railways rules in hindi, new railway rules for sleeping, railway rules for ticket, indian railway rules book,

Indian Railway Rules: भारतीय रेलवे में यात्रा करना क्या आप भी पसंद करते हैं? अपने दोस्त-रिश्तेदार के ग्रुप गैंग के साथ आप भी ट्रेन में यात्रा करना पसंद करते हैं? जाहिर है फिर तो आप एक साथ ही ट्रेन के सीट की बुकिंग करते होगे? लेकिन अगर ट्रेन की सीट आप अलग-अलग कोच में बुक कर लेते हैं या आमने-सामने सीट नहीं मिल पाती है तो ऐसे में आप क्या करते हैं? अगर आपका जवाब ये है कि आप सीट एक्सचेंज कर लेते हैं तो जरा सावधान हो जाएं! क्योंकि रेलवे के नियम के मुताबिक ये कानूनी जुर्म होता है और इसके लिए आपको जेल भी हो सकती है।

रेलवे में क्या-क्या करना कानूनी जुर्म?

रेलवे के नियम के मुताबिक किसी के साथ सीट बदलना एक कानूनी जुर्म है। इसके अलावा अगर कोई शख्स रेलवे परिसर में कोई सामान बेचता है वो भी किसी की अनुमति के बिना तो इसको भी कानूनी जुर्म माना जाता है। इसका उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई होने के साथ भारी जुर्माना और जेल की सजा भी हो सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IRCTC का सस्ता वैष्णो देवी दर्शन पैकेज!

1 साल की जेल और 2 हजार जुर्माना

भारतीय रेलवे की धारा 144 के तहत दोषी को जेल की सजा के साथ जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। बिना अनुमति के सामान बेचने वाले दोषी के लिए 1 साल की जेल की सजा और 2 हजार रुपये तक का जुर्माना है। जबकि, अपनी सीट को छोड़कर दूसरी सीट या डिब्बे में जाकर सफर करना भी कानूनी जुर्म है जिसके लिए 250 रुपये तक का जुर्माना है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IRCTC: 20 से 40 रुपये में बुक करें Room

टिकट बेचना भी कानूनी जुर्म

अगर आप अपनी ट्रेन की टिकट को ब्लैक में बेचते हैं या किसी अन्य तरीके से अपनी टिकट किसी और को दे देते हैं तो इसे कानूनी जुर्म माना जाता है। ट्रेन की टिकट रेलवे के माध्यम से ही बेची जाती है। बिना उनकी अनुमति के टिकट बेचने पर धारा 143 लगाई जाती है। इसके तहत 3 साल की जेल और 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वीडियो के जरिए जानिए रेलवे के नियम…

वेटिंग टिकट पर सफर करना है जुर्म

वेटिंग टिकट पर सफर करना भी जुर्म माना जाता है। बिना कंफर्म टिकट या ट्रेन टिकट कैंसिल हो जाने पर अगर आप सफर करते हैं तो आपको 250 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। TTE आप से किराया भी वसूल सकता है और चाहे तो अगले स्टेशन पर उतार भी सकता है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Dec 18, 2023 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें