---विज्ञापन---

IRCTC Latest News: भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन के लिए शुरू करने जा रहा है 312 गणपति स्पेशल ट्रेन, इन लोगों को होगा फायदा

IRCTC Latest News: त्योहारी सीजन के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा के लिए, भारतीय रेलवे ने कहा कि वह गणपति उत्सव से पहले भीड़ को कम करने के लिए गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसी सिलसिले में सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे ने मिलकर गणपति उत्सव से पहले 312 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 25, 2023 18:30
Share :
special train

IRCTC Latest News: त्योहारी सीजन के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा के लिए, भारतीय रेलवे ने कहा कि वह गणपति उत्सव से पहले भीड़ को कम करने के लिए गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसी सिलसिले में सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे ने मिलकर गणपति उत्सव से पहले 312 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात कही है।

मध्य रेलवे जहां 257 ट्रेनें चलाएगा, वहीं पश्चिम रेलवे 55 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। गौरतलब है कि ये ट्रेनें मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों से संचालित की जाएंगी। रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘इस वर्ष रेलवे ने भक्तों के परिवहन के लिए समर्पित कुल 312 गणपति विशेष ट्रेन सेवाएं संचालित करने का निर्णय लिया, 2022 में प्रदान की गई 294 ट्रेन सर्विस में 18 और गणपति विशेष ट्रेनों की सर्विस जोड़ी गई है।’

---विज्ञापन---

इस बार ज्यादा रहेंगी अनारक्षित ट्रेन

सामान्य तौर पर, मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे में गणपति उत्सव के दौरान यात्री यातायात में वृद्धि देखी जाती है, खासकर मुंबई को राज्य के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली ट्रेनों में। रेलवे ने कहा कि इस साल 218 आरक्षित सर्विस होंगी जबकि 2022 में यह 262 थीं। दूसरी ओर, अनारक्षित ट्रेनें इस साल 94 होंगी जबकि पिछले साल कुल संख्या सिर्फ 32 थी।

इस वर्ष, मध्य रेलवे ने आरक्षित ट्रेनों में लगभग 1.04 लाख यात्रियों के यात्रा करने का अनुमान लगाया है, जिससे 5.13 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। इसके अलावा, अनारक्षित ट्रेन सेवाओं से लगभग 1.50 लाख यात्रियों को लाभ होने का भी अनुमान है।

कब है गणेश चतुर्थी?

रेल यात्रियों को ध्यान देना चाहिए कि ये गणपति स्पेशल ट्रेनें मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में 10 दिवसीय गणपति उत्सव के दौरान उच्च मांग को समायोजित करने के लिए मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित की जा रही हैं। इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर को मनाया जाएगा।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Aug 25, 2023 06:30 PM
संबंधित खबरें