IRCTC ECatering Service: रेलवे में यात्रा के दौरान ज्यादातर लोगों की ये शिकायत होती है कि उन्हें हेल्दी और टेस्टी खाना नहीं मिलता है। लेकिन अब आपकी ये परेशानी आईआरसीटीसी ने दूर कर दी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को लंबे समय से ई-कैटरिंग की सुविधा देता आ रहा है, जिसके तहत आप यात्रा के दौरान ऑनलाइन खाना बुक कर सकते हैं। वहीं अब बिना किसी परेशानी के यात्री FSSAI स्वीकृत भोजन का मजा ले सकते हैं।
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) साल 2006 से देश में मौजूद विभिन्न मंत्रालय और विभागों में भोजन से संबंधित मुद्दों को संभालता आ रहा है। वहीं अब रेलवे में भी FSSAI स्वीकृत भोजन मिला करेगा। आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सेहत का ध्यान रखते हुए, ये साझेदारी की है। चलिए जानते हैं आप कैसे पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
IRCTC ई-कैटरिंग का खाना कैसे ऑर्डर करें?
आईआरसीटीसी ने साल 2014 में यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग की सुविधा शुरू की थी, ताकि यात्री यात्रा के दौरान अपना पसंदीदा भोजन कर सकें। ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के लिए आप आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ecatering.irctc.co.in पर जाकर अपना पसंदीदा खाना बुक कर सकते हैं। इसके अलावा रेलयात्री फूडआन ट्रैक ऐप के जरिए भी यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर कर सकते हैं। खाना ऑर्डर करने के कुछ समय बाद ही यात्री की सीट पर भोजन पहुंच जाता है।
This World Food Safety Day, IRCTC eCatering ensures your journey is not just tasty but also safe!
---विज्ञापन---With our partnerships with FSSAI-approved restaurants, you can enjoy hot and hygienic meals on your train journey.#FoodInTrain #IRCTCForYou #IRCTCCares #WorldFoodSafetyDay pic.twitter.com/TREdcA9j09
— ECatering IRCTC (@eCateringIRCTC) June 7, 2024
ये भी पढ़ें- IRCTC करा रहा है लेह-लद्दाख की सैर, जानें टूर पैकेज में क्या-क्या है खास
वेज और नॉन वेज दोनों तरह का मिलता है फूड
रेलवे में वेज और नॉन वेज दोनों तरह का फूड मिलता है। रेलवे के मेन्यू में करीब 70 आइटम हैं, जिसमें रोटी, सब्जी, कचौड़ी, इडली और खाने की थाली शामिल है। वहीं अगर आपको मीठा खाना है, तो वो भी आप ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों को शुगर है, उनके लिए खास शुगर फ्री मिठाई भी मिलती है।
ऑनलाइन टूर पैकेज भी कर सकते हैं बुक
आईआरसीटीसी आए दिन अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर देश के अलग-अलग जगह पर घूमने के लिए टूर पैकेज निकालता रहता है, जिसके तहत आप कहीं भी आसानी से घूमने के लिए जा सकते हैं। हाल ही में आईआरसीटीसी ने गुलमर्ग, कश्मीर, श्रीनगर, सोनमर्ग, वैष्णो देवी और पहलगाम का सस्ता टूर पैकेज निकाला है। भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर कश्मीर का ये टूर पैकेज WARO16 कोड के उपल्बध है।
ये भी पढ़ें- IRCTC ने कश्मीर समेत 5 लोकेशंस का निकाला सस्ता टूर, जानें इस पैकेज में क्या-क्या है खास