---विज्ञापन---

Indian Railway के 5 नए नियम! जानें वायरल खबर का सच और 5 बदलाव भी देखें

Indian Railway: भारतीय रेलवे यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए नियमों में कई बदलाव करता है। सोशल मीडिया पर रेलवे के 5 नए नियमों को लेकर खबर वायरल हो रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि 2024 में इन नियमों को लागू कर दिया जाएगा।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 28, 2024 16:12
Share :
Indian Railway

Indian Railway: भारतीय रेल यातायात का सबसे बड़ा साधन है। इसके जरिए लाखों लोग रोज अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे समय-समय पर कई नियम बनाता है। 2024 में भी रेलवे ने कई नियम बनाएं हैं, लेकिन कई रूल ऐसे भी वायरल हो रहे हैं जिनका रेलवे ने  अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। वहीं, इस साल जिन नए नियमों को लागू किया गया है उनकी लिस्ट देखिए।

क्या है वायरल नियमों की लिस्ट?

सोशल मीडिया पर जो रेलवे के नियमों की लिस्ट वायरल हो रही है, उसमें आधार कार्ड, बायोमेट्रिक सत्यापन, टिकट पर QR कोड, रेलवे का नया ऐप और टिकट की कीमत में बढ़ोतरी जैसे नियम शामिल हैं। आपको बता दें कि इसमें से केवल QR कोड वाले टिकट का नियम ही लागू किया गया है। अन्य दिए गए नियमों के लिए कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है, इसलिए इन अफवाहों पर भरोसा न करें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Mata Vaishno Devi की यात्रा केवल 1 घंटे में! श्रद्धालुओं को राहत देने का सरकार का प्लान क्या?

1- किन नियमों को लागू किया गया?

वंदे भारत एक्सप्रेस: जिन नई योजनाओं या नियमों का रेलवे ने ऐलान किया है, उसमें पहला नाम वंदे भारत एक्सप्रेस का आता है। इस साल के अंत तक वंदे भारत के लिए नया रूट तय किया जा सकता है। इस ट्रेन में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं यात्रियों की दी जाएंगी।

---विज्ञापन---

2- ई-कैटरिंग सेवा में बदलाव

रेलवे ने ई-कैटरिंग सेवा में भी कई बदलाव किए हैं। रेलवे ने ई-कैटरिंग सेवा का विस्तार करते हुए यात्रियों को अपनी पसंद का खाना खाने की सुविधा दी जा रही है। 500 से ज्यादा स्टेशन पर खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसमें वेज और नॉनवेज दोनों का ऑप्शन यात्रियों के लिए उपलब्ध है। IRCTC के ऐप में जाकर खाना ऑर्डर किया जा सकता है।

3- QR कोड वाले टिकट

रेलवे ने QR कोड टिकट का नियम लागू किया, जिससे टिकट चेकिंग में आसानी होती है। एक स्कैन में यात्री की पूरी जानकारी TTE के सामने खुलकर आ जाती है। इससे TTE का काम भी आसान होगा।

4- यात्रा से जुड़ी जानकारियों के लिए ऐप

रेल यात्रा के दौरान IRCTC के ऐप पर यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाती है। रेलवे ने इस साल सूचना प्रणाली में सुधार किए हैं। इसमें ट्रेन को ट्रेक करना, ऑटो इनाउंसमेंट (जोकि अलग अलग भाषाओं में की जाएगी) और रुकने के लिए हॉटल (कुछ लोगों के लिए) जैसी सुविधाएं IRCTC के ऐप पर मिल जाती हैं।

5- कोच की संख्या में बढ़ोतरी

रेलवे ने यात्रियों की संख्या को देखते हुए ट्रेनों के जनरल कोच में नए कोच जोड़ने का ऐलान किया है। रेलवे लगातार इसके लिए काम कर रहा है। इसके अलावा रेलवे ने स्मार्ट कोच बनाए हैं, जो आरामदायक होने के साथ-साथ वाई-फाई, सुरक्षा, GPS जैसी सुविधाओं से लैस हैं।

ये भी पढ़ें: नए PAN CARD की जरूरत क्यों? पुराने पैन कार्ड से कितना होगा अलग? 5 पॉइंट में समझें

HISTORY

Written By

Shabnaz

First published on: Nov 28, 2024 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें