---विज्ञापन---

बिजनेस

Report: राजनीतिक स्थिरता से भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, जल्द पलटेगी मार्केट की किस्मत

Stable Political Regime: एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थिर राजनीतिक व्यवस्था के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है और इस साल के अंत तक भारतीय बाजार एक नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 17, 2025 14:02
Indian Economy
Indian Economy

Indian Economy: भारत की अर्थव्यवस्था ने अपने प्रदर्शन से अब तक पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। भविष्य में भी इसके इसी तेजी और मजबूती के साथ आगे बढ़ने की संभावना है। इस बीच, सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक बहुत ही स्थिर राजनीतिक व्यवस्था में है। विभिन्न विधानसभा चुनावों में हाल की जीत और अच्छे बजट के साथ, भाजपा के नेतृत्व वाली वर्तमान एनडीए सरकार ने एक स्थिर व्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है।

बदल सकती है दिशा

एक्सिस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, तिमाही आय में क्रमिक रूप से सुधार होने की उम्मीद है, क्योंकि सरकारी खर्च में तेजी आ रही है और निजी क्षेत्र में पूंजीगत व्यय में सुधार दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मार्केट ओवरसोल्ड जोन में है और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने जनवरी के दौरान अच्छा निवेश जारी रखा है। इस प्रकार, बाजार की दिशा कभी भी बदल सकती है और इस वर्ष के अंत तक यह नई ऊंचाइयों को छू सकता है।

---विज्ञापन---

निवेश का मौका

रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मिलाकर सबकुछ अच्छा है और मार्केट की मौजूदा परिस्थिति निवेश करने एवं डबल डिजिट का रिटर्न हासिल करने का एक शानदार अवसर है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप शासन शुरू होने से ग्लोबल मैक्रोइकोनॉमिक सिनेरियो लगातार बदल रहा है। निकट भविष्य में टैरिफ के खतरे के मद्देनजर बाजार अस्थिर रहेगा। हालांकि, मीडियम से लॉन्ग टर्म में निवेश फायदा देकर जा सकता है।

यह भी पढ़ें – Trump Tariff से भारत में बढ़ेगी महंगाई, सादगी पसंद Sridhar Vembu ने चेताया

---विज्ञापन---

दबाव में है बाजार

रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी का महीना इक्विटी मार्केट के लिए मुश्किलों भरा रहा है, इससे हमारी रणनीति भी प्रभावित हुई है। लेकिन बाजार की दिशा कभी भी बदल सकती है। क्योंकि मार्केट की स्ट्रक्चरल स्टोरी अभी भी इंटैक्ट बनी हुई है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने के बाद से भारतीय स्टॉक मार्केट लगातार दबाव में दिखाई दे रहा है। इस वजह से निवेशकों का पोर्टफोलियो बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 17, 2025 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें