FD Plan: इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी बचत की शुरुआत करना चाहते हैं तो एक शानदार ऑफर आपको मिला है। आईडीबीआई बैंक के साथ इंडियन बैंक ने कमाल की स्कीम शुरू की है। जिसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर ही है। यानी इस प्लान का लाभ उठान के लिए आपके पास कुछ ही समय बचा हुआ है। मामला ये है कि दोनों ही बैंक स्पेशल फिक्सड डिपॉजिट स्कीम लेकर आए हैं।
IDBI बैंक की ये है खास स्कीम
बैंक ने इसे स्पेशल इसलिए कहा है क्योंकि रेगुलर से ज्यादा ब्याज इस स्कीम पर मिल रहा है। पहले बात करते हैं IDBI बैंक की। बैंक की तरफ से 375 और 444 दिन के लिए प्लान की शुरुआत की है। जिसमें 375 दिन पर 7.10 से 7.60 फीसदी और 444 दिन पर 7.15 से लेकर 7.65 फीसदी की ब्याज मिल रही है।
यह भी पढ़ें – Share Market LIVE: 15 मिनट में डूबे निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ रुपए, मार्केट में भारी गिरावट
इंडियन बैंक भी नहींं है पीछे
वहीं दूसरी तरफ इंडियन बैंक (Indian Bank) 400 दिन के लिए स्पेशन FD प्लान लेकर आया है। जिसमें 10,000 हजार के साथ 2 करोड़ रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। इस प्लान में बैंक 7.25 फीसदी से 7.75 फीसदी तक का ब्याज हासिल किया जा सकता है। इतना ही नहीं सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 8 फीसदी की दर डिसाइड की गई है।
SBI से काफी आगे हैं दोनों बैंक के रेट्स
इंडियन बैंक (Indian Bank) 300 दिन के लिए भी FD प्लान लेकर आया है। जिसमें 7.05 फीसदी से लेकर 7.80 फीसदी तक रिटर्न मिल रहा है। अब आपको बताते हैं कि देश का सबसे बड़ा बैंक SBI इस समय FD पर 6.80 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी तक ही ब्याज दे रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि 31 अक्टूबर 2023 तक आपके पास शानदार मौका है कि अच्छी रिटर्न अपने नाम कर पाएं।