India Post Book Post Service: भारतीय डाक विभाग ने गुपचुप एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे बड़े पैमाने पर लोग प्रभावित हुए हैं। डाक विभाग ने बिना कोई सूचना दिए रजिस्टर्ड बुक पोस्ट सर्विस बंद कर दी गई है। इस बारे में लोगों को तब पता चला जब वे इस सेवा का लाभ उठाने पोस्ट ऑफिस पहुंचे। डाक विभाग के इस फैसले से किताबें भेजना महंगा हो गया है।
इसलिए हुई थी शुरुआत
कूरियर के जमाने में भी डाक विभाग पर विश्वास करने वालों की लंबी-चौड़ी फौज है। इसकी सबसे बड़ी वजह है किफायती सेवा। निजी कंपनियों की तुलना में पोस्ट ऑफिस से डाक आदि भेजना आज भी सस्ता है। ‘बुक पोस्ट सर्विस’ की शुरुआत भी इसलिए की गई थी कि ताकि इंडिविजुअल पब्लिशर और पुस्तक प्रेमी सस्ती दरों में किताब भेज और प्राप्त सकें। लेकिन सब डाक विभाग ने इस महत्वपूर्ण सेवा को बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें – क्या है Front Running Scam, कौन है Ketan Parekh? जानें SEBI के एक्शन की हर डिटेल
कोई कारण नहीं बताया
डाक विभाग की तरफ से रजिस्टर्ड बुक पोस्ट सेवा (RBP) बंद करने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। न ही विभाग ने अब तक इसका कोई कारण बताया है। हालांकि, ऐसी चर्चा जरूर शुरू हो गई है कि यह निजीकरण की तरफ पहला कदम है। देशभर के तमाम इंडिविजुअल पब्लिशर्स ने विभाग के इस कदम की आलोचना की है। उनका कहना है कि इस सेवा के बंद होने से किताब भेजने पर आने वाला खर्चा बढ़ जाएगा।
कितना होता था खर्चा?
एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया पोस्ट ने 18 दिसंबर को ही इस सर्विस को बंद कर दिया था, लेकिन इसकी जानकारी लोगों को तब लगी जब वे पोस्ट ऑफिस पहुंचे। इस सेवा से स्वतंत्र पुस्तक प्रकाशकों को अपने ग्राहकों को नाममात्र डाक शुल्क पर किताबें भेजने में मदद मिलती थी। लेकिन अब उनकी लागत बढ़ जाएगी। RBP के तहत पूरे भारत में कहीं भी 200 पन्नों की किताब लगभग 20-25 रुपये में भेजी जा सकती थी।
अब बचे हैं महंगे विकल्प
इस सेवा के बंद होने के बाद पुस्तक प्रेमियों और प्रकाशकों को स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट या फिर दूसरे विकल्पों पर विचार करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट RBP के मुकाबले महंगे पड़ेंगे। खासकर वजन के हिसाब से उनकी दरें एकदम से ज्यादा हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में पब्लिशर्स को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी और वह इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों से वसूलेंगे। कुल मिलाकर इससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होंगे।
यह भी पढ़ें – 19 साल में कंपनी खड़ी करने वाले Aadit Palicha कौन? बिजनेस इनके लिए बच्चों का खेल