---विज्ञापन---

भारत के इस राज्य में होते तो नहीं चुकाना पड़ता Income Tax, जानें क्या है टैक्स फ्री होने की वजह?

Income Tax Free State in India: भारत में एक राज्य टैक्स फ्री है और यहां लोगों को इनकम टैक्स नहीं चुकाना पड़ता है। भले ही उनकी सालाना कमाई करोड़ों रुपये क्यों न हो, आइए विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 30, 2024 13:00
Share :
Income Tax Free State in India
भारत में आयकर मुक्त राज्य

Income Tax Free State in India: हम सभी जानते हैं कि 31 जुलाई इनकम टैक्स फाइल (ITR File Last Date) करने के लिए आखिरी दिन है। इस काम को निपटा लेना हर उस व्यक्ति के लिए जरूरी है जो इनकम टैक्स के दायरे में आता है। इनकम टैक्स एक्ट 1916 के तहत इनकम टैक्स फाइल करना जरूरी है, लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि भारत में ऐसा भी राज्य है जहां पर टैक्स चुकाने का कोई चक्कर ही नहीं है।

जी हां, भारत में एक राज्य ऐसा भी जहां के लोगों के टैक्स का भुगतान करना जरूरी नहीं है। वो टैक्स फ्री राज्य में रहने के कारण एक भी रुपया नहीं चुकाते हैं। इनकम टैक्स एक्ट के अंदर न आने के कारण भारत का एक राज्य टैक्स फ्री है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

करोड़ों की कमाई के बाद भी नहीं चुकाना होगा टैक्स

भारत में सिक्किम (Sikkim) एकमात्र ऐसा राज्य है जहां के लोगों के लिए टैक्स चुकाना जरूरी नहीं है। भले ही यहां लोगों की कमाई सालाना करोड़ों रुपयों की क्यों न हो। इन्हें टैक्स के नाम पर एक भी रुपया नहीं चुकाना पड़ता है। सिक्किम एक ऐसा राज्य है जो टैक्स दायरे से बाहर है।

ये भी पढ़ें- 31 जुलाई से पहले निपटा लें ये काम, वरना जाना पड़ सकता है जेल!

---विज्ञापन---

क्या है TAX Free State होने की वजह?

सिक्किम एक शर्त के कारण देश का इकलौता टैक्स फ्री राज्य बना हुआ है। दरअसल, साल 1975 में सिक्किम का भारत में विलय हुआ और उस समय ये शर्त रखी गई कि वो पुराने कानून को ही अपनाना चाहते हैं। अपना स्टेटस स्पेशल बनाए रखने के लिए सिक्किम ने आयकर अधिनियम की धारा 1916 को अपनाने से मना कर दिया था। इस शर्त को भारत ने मान भी लिया था जिसके कारण सिक्किम, इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 10 (26AAA) के तहत टैक्स मुक्त राज्य है। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 372 (F) के अनुसार इनकम टैक्स से छूट हासिल है।

धारा 10 (26AAA) के तहत क्या है नियम?

धारा 10 (26AAA) के तहत सिक्किम का निवासी इनकम टैक्स के दायरे में शामिल नहीं किया जाएगा। भारत में सिक्किम के विलय से पहले जो लोग निवासी हैं उन्हें Section 10 (26AAA) के तहत टैक्स से छूट मिलती है। भले ही वो लोग Sikkim Subjects Regulations, 1961 के रजिस्टर में हिस्सा हो या न हो।

ये भी पढ़ें- Income Tax: पहली बार ITR फाइल करने वाले ये 5 बातें ध्यान रखें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 27, 2024 12:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें