---विज्ञापन---

बिजनेस

SIP Power: हर महीने 6 हजार के निवेश से भी बन सकता है 5 करोड़ का फंड, जानें कैसे

How to Build 5 Crore Fund: हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करके भी आप एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। SIP आपके इस काम को बेहद आसान बना देता है। यदि आप नियमित निवेश की आदत को कायम रखते हैं, तो आपका रिटायरमेंट अच्छे से कट सकता है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 25, 2025 15:33
SIP
SIP

SIP News: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश का एक आसान तरीका है। भले ही शेयर मार्केट के प्रदर्शन के चलते SIP को लेकर भी चिंता बढ़ी है, लेकिन यह चिंता अस्थाई है। पिछले कुछ समय में SIP की लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई है। खासकर युवाओं के बीच यह बेहद लोकप्रिय है। SIP की सबसे खास बात यह है कि इसके साथ कम निवेश से भी शुरुआत की जा सकती है और यह नियमित निवेश की आदत विकसित करता है।

बड़े काम की SIP

SIP की विशेषताओं की बात करें, तो इसमें साप्ताहिक, मासिक या त्रैमासिक (Quarterly) आधार पर निवेश किया जा सकता है। लोग अपनी वित्तीय स्थिति के आधार पर कभी भी अपनी निवेश राशि को एडजस्ट कर सकते हैं। निवेश राशि संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते से ऑटो-डेबिट हो जाती है। लोगों को राशि के बदले चुने गए म्यूचुअल फंड की संबंधित यूनिट्स मिलती हैं। इसके अलावा, SIP में कम निवेश से भी शुरुआत की जा सकती है, जिससे निवेश करना आसान हो जाता है।

---विज्ञापन---

भविष्य की प्लानिंग

आजकल लोग अपने फाइनेंशियल भविष्य को लेकर काफी सजग ही गए हैं। वह ऐसे निवेश विकल्पों की तलाश में रहते हैं, जो रिटायरमेंट की उम्र तक पहुंचने पर उनकी वित्तीय जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें। यहां हम जानेंगे कि किस तरह SIP में छह हजार महीना निवेश से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड तैयार किया जा सकता है।

SIP: 5 करोड़ रुपये का कॉर्पस

पांच करोड़ से ज्यादा के कॉर्पस के लिए हमें निवेश को नियमित रखना होगा। 12% की अनुमानित वार्षिक रिटर्न दर के आधार पर कैलकुलेशन इस प्रकार होगी:

---विज्ञापन---

मंथली इन्वेस्टमेंट: 6,000 रुपये
टाइम पीरियड: 40 वर्ष या 480 महीने
अनुमानित एनुअल रिटर्न रेट: 12%

कुल निवेशित राशि: 28.80 लाख रुपये
अनुमानित रिटर्न: 5,58,78,426 रुपये
मैच्योरिटी पर कुल राशि: 5,87,58,426 रुपये
(यह डेटा SIP कैलकुलेटर पर आधारित है)

इस कैलकुलेशन के आधार पर, जब आप रिटायरमेंट की उम्र तक पहुंचेंगे, तो म्यूचुअल फंड में 40 वर्षों तक व्यवस्थित रूप से 6000 रुपये मासिक निवेश करके 5 करोड़ रुपये से अधिक का फंड तैयार कर सकते हैं।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। किसी भी तरह का निवेश सोच-समझकर, रिसर्च के आधार पर या वित्तीय सलाहकार से परामर्श के बाद करें।)

First published on: Feb 25, 2025 03:33 PM

संबंधित खबरें